Eid Celebration In Many Districts In Uttar Pradesh. – Amar Ujala Hindi News Live

Eid Celebration In Many Districts In Uttar Pradesh. – Amar Ujala Hindi News Live


Eid celebration in many districts in Uttar Pradesh.

– फोटो : amar ujala

विस्तार


ईद का त्योहार पूरे प्रदेश में हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। प्रदेश के अलग-अलग जिलों में तय समय पर मुस्लिम समाज के लोगों ने नमाज पढ़ी और गले मिलकर एक-दूसरे को बधाई दी। इस दौरान सुरक्षा के कड़े प्रबंध रहे और ड्रोन कैमरे से निगरानी की गई।

Trending Videos

लखनऊ में बड़ा इमामबाड़ा और ऐशबाग ईदगाह पर मुस्लिम समाज के लोगों ने एकत्र होकर नमाज पढ़ी। इस मौके पर उन्हें बधाई देने के लिए यूपी सरकार के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक, पूर्व डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा, सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय सहित कई नेता मौजूद रहे।

अमेठी जिले में सोमवार को ईद उल फितर का त्योहार बड़े धूमधाम से मनाया गया। अल्लाह की बारगाह में लोगों ने सजदा किया। मुल्क में अमन चैन और तरक्की के लिए दुआ मांगी गई। नमाज के बाद लोगों ने एक-दूसरे को गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी। प्रशासन ने सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए थे।

गौरीगंज सैंठा मार्ग व चौक बाजार स्थित मस्जिद के साथ शहर व ग्रामीण क्षेत्र स्थित सभी मस्जिदों में ईद की नमाज के लिए सुबह से नमाजियों का आना शुरू हो गया था। निर्धारित समय पर नमाज अदा की गई।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *