{“_id”:”67e0fce212530528b70cdbbd”,”slug”:”fatehpur-one-dead-three-injured-in-collision-between-two-bikes-2025-03-24″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Fatehpur Accident: दो बाइकों की टक्कर में एक की मौत, तीन लोग घायल”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, फतेहपुर
Published by: शिखा पांडेय
Updated Mon, 24 Mar 2025 12:16 PM IST
Fatehpur News: दो बाइकों की भिड़त में एक की मौत हो गई जबकि तीन लोग घायल हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।
सांकेतिक तस्वीर – फोटो : अमर उजाला नेटवर्क
विस्तार
फतेहपुर जिले में जाफरगंज थाना क्षेत्र के रावतपुर नहर पुल के समीप रविवार की रात दो बाइकों में टक्कर हो गई। जिससे एक बाइक में सवार कोतवाली बिंदकी क्षेत्र के कमरापुर निवासी देशराज पाल (55), उसका छोटा भाई देव कुमार पाल (40) गंभीर रूप से घायल हो गए। दूसरी बाइक में सवार ललौली थाना क्षेत्र के सिधांव निवासी नितिन अवस्थी (22) तथा लक्ष्मीकांत अवस्थी (30) घायल हो गए।
Trending Videos
चारों को सीएचसी लाया गया। जहां चिकित्सक ने देशराज को मृत घोषित कर दिया। गंभीर घायल देव कुमार, नितिन अवस्थी की हालत चिंताजनक देख कानपुर रेफर कर दिया गया। जानकारी मिलने पर परिजन अस्पताल पहुंचे। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।