Five People Of Lucknow Died In An Accident In Jaipur. – Amar Ujala Hindi News Live

Five People Of Lucknow Died In An Accident In Jaipur. – Amar Ujala Hindi News Live


loader


जयपुर के मनोहरपुर दौसा हाईवे पर रविवार को गलत दिशा से आ रहा तेज रफ्तार ट्रेलर कार से टकरा गया। हादसे में कार सवार ठाकुरगंज के मुसाहिबगंज निवासी सॉफ्टवेयर इंजीनियर अभिषेक सिंह (32), पत्नी प्रियांशी (33), बेटी श्री (छह माह), अभिषेक के पिता सत्यप्रकाश (65) और मां रमादेवी(63) की मौके पर ही मौत हो गई।

मृतकों का शव सोमवार को ठाकुरगंज के मुसाहिबगंज स्थित घर पहुंचा तो कोहराम मच गया। घर के बाहर रिश्तेदारों, परिजनों और स्थानीय लोगो की भीड़ लग गई।




Trending Videos

Five people of Lucknow died in an accident in Jaipur.

2 of 5

– फोटो : amar ujala


सभी लोग कार से खाटू श्याम मंदिर जा रहे थे। इसी दौरान उनकी कार की सामने से आ रहे ट्रेलर से भिड़ंत हो गई। हादसे के वक्त अभिषेक के बहनोई, बहन और उनके दो बच्चे दूसरी कार में आगे चल रहे थे।


Five people of Lucknow died in an accident in Jaipur.

3 of 5

lucknow
– फोटो : amar ujala


अभिषेक की चचेरी बहन निरुपमा ने बताया कि सत्यप्रकाश, पत्नी, बहू और पोती के साथ शनिवार सुबह लखनऊ से बेटी रश्मि के घर मैनपुरी में नाती का जन्मदिन मनाने के लिए पहुंचे थे। अभिषेक नोएडा से बहन के घर पहुंचे।


Five people of Lucknow died in an accident in Jaipur.

4 of 5

– फोटो : amar ujala


शनिवार रात सभी ने पार्टी की। रविवार सुबह सभी खाटू श्याम मंदिर के लिए निकले। कार अभिषेक चला रहे थे। वहीं, दूसरी कार में बेटी रश्मि, दामाद मयंक, उनके दो बच्चे और चालक थे। सुबह करीब 8 बजे जयपुर के मनोहरपुर दौसा हाईवे पर जमवारारामगढ़ में गलत दिशा से आ रहे ट्रेलर से अभिषेक की कार की भिड़ंत हो गई और दोनों वाहन सड़क किनारे खंती में पलट गए। कार सवार सभी लोग गाड़ी में फंस गए।


Five people of Lucknow died in an accident in Jaipur.

5 of 5

– फोटो : amar ujala


एक माह में दो भाइयों की मौत से परिवार सदमे में

हादसे में शिकार लोग मूलरूप से सीतापुर के मिश्रिख के रहने वाले थे। एक माह पहले ही सत्य प्रकाश के भाई सूर्य प्रकाश की हार्ट अटैक से मौत हो गई थी। परिवार इस सदमे से उबर भी नहीं पाया था कि हादसे में हुई पांच परिजनों की मौतों ने फिर से सभी को झकझोर कर रख दिया। मकान से सिर्फ लोगों की सिसकियों की आवाज सुनाई दे रही है।




Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *