अकबरपुर थाना के बलिहारा निवासी बालक शनिवार की शाम खेत से घर आते समय तालाब में पैर फिसलने से गिर गया। आसपास मौजूद खेल रहे अन्य बच्चों ने बालक को तालाब में गिरता देखा तो शोर मचाया। करीब डेढ़ घंटे बाद बालक का शव मिला। बलिहारा निवासी विजयचंद्र का बेटा रामजी (12) खेत से घर लौटते समय पैर फिसलने से तालाब में गिरकर डूब गया। ग्रामीणों ने तालाब में कूदकर डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद शव बरामद किया।
Trending Videos
दादा महेंद्र ने बताया कि वह निजी स्कूल में चौथी कक्षा में पढ़ता था। शाम 5:30 बजे खेत से घर लौट रहा था। तभी गांव से एक किलोमीटर दूर स्थित तालाब में पैर फिसलने से गिर गया। आसपास मौजूद बच्चों ने उसे तालाब में गिरता देखा तो शोर मचाकर जानकारी दी। पिता खेतीबाड़ी कर परिवार का भरण-पोषण करते है। अनहोनी से पिता जयचंद्र, मां शोभा, बहन जानह्वी व भाई श्यामजी बदहवास है। अकबरपुर थानाध्यक्ष सतीश सिंह ने बताया कि बालक के तालाब में गिरकर डूबने से मौत होने की जानकारी हुई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत की वजह पता चलेगी।