Paonta Sahib: फ्रेंड्स ऑफ फॉरेस्ट सिरमौर की बैठक में 75 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के सदस्यों को सम्मान ddnewsportal.com

Paonta Sahib: फ्रेंड्स ऑफ फॉरेस्ट सिरमौर की बैठक में 75 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के सदस्यों को सम्मान ddnewsportal.com


Paonta Sahib: फ्रेंड्स ऑफ फॉरेस्ट सिरमौर की बैठक में 75 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के सदस्यों को सम्मान, रिटायर्ड डीएफओ अजय कुमार बाली का ये ऐलान…

फ्रेंड्स ऑफ फॉरेस्ट सिरमौर की एक बैठक विश्व वानिकी दिवस के अवसर पर पाँवटा साहिब में आयोजित की गई। इस बैठक में उपस्थित सदस्यों ने विश्व भर में वनों का मानव जीवन के अस्तित्व एवं संरक्षण पर चर्चा की गई। इस चर्चा में अजय कुमार बाली सेवानिवृत्त वन मंडल अधिकारी, परमिंदर सिंह सेवानिवृत्त वन मंडल अधिकारी, संगठन के जिला महासचिव डा0 दीनदयाल वर्मा, लाइक राम, नसीम मुहम्मद मुख्य सलाहकार ने अपने विचार रखें। मंच का बेहतरीन संचालन मंडल के अध्यक्ष करण सिंह चौधरी ने किया। इस बैठक की अध्यक्षता डॉ प्रदीप कुमार शर्मा जिला अध्यक्ष ने की तथा इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रेम प्रकाश कौशिक सेवा निवृत्त वन मंडल अधिकारी रहे। इस अवसर

पर संस्था ने अपने वरिष्ठतम सदस्य जिनकी आयु 75 वर्ष से अधिक है, को भी सम्मानित किया गया। इन सदस्यों मे प्रेम प्रकाश कौशिक, वाई एस भंडारी, सुच्चा सिंह सैनी, जनक सिंह, बनवारी लाल, करमचंद, गुरदास राम तथा राजेंद्र शर्मा शामिल रहे। इस अवसर पर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें नारायण दत्त शर्मा सेवानिवृत्ति वन परिक्षेत्र अधिकारी ने गीत प्रस्तुत किया तथा लायक राम आजाद तथा करण सिंह चौधरी ने पर्यावरण पर कवितायें प्रस्तुत की।

उधर, विश्व वानिकी दिवस पर पाँवटा साहिब में आयोजित कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए नसीम दीदान ने सभी का हार्दिक धन्यवाद् किया। कार्यक्रम में अजय कुमार बाली द्वारा रिसर्च हेतु संपूर्ण देहदान के निर्णय की बात जानकर दसवीं कक्षा की महर्षि दधीचि की एक कविता की याद ताज़ा कर दी जिस में राक्षक वध के लिए इंदर देवता ने वज्र बनाने के लिए महर्षि की हड्डियों की याचना की थी। यह निर्णय मानवता के लिए एक महान त्याग और समाज के लिए महान प्रेरणा है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *