हरिद्वार में देर रात बीएएमएस छात्राओं ने पूर्व परीक्षा नियंत्रक के आवास का घेराव किया। छात्राओं ने कहा कि हमें रिजल्ट चाहिए। अगर नहीं मिला तो यहीं पर धरना देंगे।
Trending Videos
बता दें कि उत्तराखंड आयुर्वेद विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने पूर्व में कई बार विश्वविद्यालय कुलपति, कुल सचिव, शासन, राज्यपाल, मुख्यमंत्री समेत तमाम लोगों को अपना ज्ञापन भेजा था। बावजूद इसके वर्ष 2019 बैच के छात्र-छात्राओं को उनका परीक्षा परिणाम नहीं दिया गया।
करीब दो वर्ष पीछे चल रहे इन छात्राओं का जब धैर्य टूटा तो सभी अपने-अपने गृह जनपद से हरिद्वार पहुंचेअ और उन्होंने तत्कालीन परीक्षा नियंत्रक डॉक्टर ओपी सिंह के आवास का घेराव कर दिया। यही नहीं उन्होंने चेतावनी दी कि अगर जल्द उनका परीक्षा परिणाम घोषित नहीं किया गया तो वह उनके आवास के सामने धरने के लिए बाध्य होंगे ।
वहीं, डॉक्टर ओपी सिंह ने बताया कि उन्होंने परीक्षा संपन्न होने के बाद से विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से तमाम खामियों को लेकर अपने पद से त्याग पत्र दे दिया था। वर्तमान में सारी व्यवस्था विश्वविद्यालय प्रशासन और कुल सचिव के पास है।