Haridwar News Owner Of Shuttering Warehouse Arrested In Dhanpura Blast Firecracker Making Material Was Found – Amar Ujala Hindi News Live

Haridwar News Owner Of Shuttering Warehouse Arrested In Dhanpura Blast Firecracker Making Material Was Found – Amar Ujala Hindi News Live


हरिद्वार के पथरी थाना क्षेत्र के ग्राम धनपुरा में सोमवार को हुए धमाके के बाद पुलिस ने शटरिंग गोदाम के मालिक को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने बताया है कि उसके परिवार के सदस्य पहले पटाखा फैक्टरी चलाते थे, जिसे बंद कर दिया गया था और उसका सामान गोदाम में रखा हुआ था। 

Trending Videos

एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने बताया कि सोमवार को धनपुरा में शटरिंग के गोदाम में थिनर के ड्रम में धमाका हो गया था। इस दौरान दो लोग घायल भी हुए थे। धमाके के बाद पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर पड़ताल की थी। एफएसएल, बीडीएस सहित अन्य टीम में भी बुलाकर जांच कराई गई।

Haridwar News: गुरुकुल विवि के छात्र गुटों में विवाद के बाद हुई फायरिंग, एक छात्र के हाथ में लगी गोली

तलाशी के दौरान गोदाम के कमरे के अंदर से भारी मात्रा में गंधक पोटाश आदि बरामद हुए थे। यह पदार्थ विस्फोटक हैं। आबादी क्षेत्र में गोदाम के अंदर इनको रखा गया था। इस मामले में आरोपी शौकीन निवासी ग्राम धनपुरा थाना पथरी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

आरोपी ने पूछताछ में बताया है कि दो साल पहले उसके परिवार के सदस्य पटाखा बनाने की फैक्टरी चलाते थे। जिसे बाद में बंद कर दिया गया था इसका सामान ही गोदाम में रखा हुआ था। अन्य कौन लोग इसमें शामिल हैं, इसकी भी जांच चल रही है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *