पंजाब पुलिस की महिला कांस्टेबल को हाल ही में नशा तस्करी करते गिरफ्तार किया था। वहीं अब हरियाणा पुलिस का हेड कांस्टेबल भी चिट्टा तस्करी के मामले में गिरफ्तार हुआ है। आरोपी हेड कांस्टेबल प्रदीप कुमार (40) को हिमाचल के सोलन में 157 ग्राम चिट्टे के साथ पकड़ा है। आरोपी वर्दी की आड़ में नशा का कारोबार कर रहा था। हिमाचल पुलिस ने आरोपी हेड कांस्टेबल के साथ एक और आरोपी मोहित (21) को भी पकड़ा है। मोहित कैथल के कलायत का रहने वाला है। दोनों आरोपियों को पुलिस ने दो अप्रैल को गिरफ्तार किया था। इसके बाद से दोनों पांच दिन के पुलिस रिमांड पर थे। हेड कांस्टेबल प्रदीप कुमार तहसील कलायत गांव बडीसिकरी जिला कैथल का रहने वाला है।
जानकारी के अनुसार आरोपी हेड कांस्टेबल प्रदीप कुमार साधन संपन्न है। प्रदीप की पत्नी सरकारी स्कूल में शिक्षिका है। आरोपी के पास 20 एकड़ जमीन भी है। प्रदीप का एक भाई भी है जो गांव में ही खेती करता है।
यह भी पढ़ें: Haryana: 11 साल की उम्र में 55 किलो वजन, वेट कम करने के लिए शुरू की बॉक्सिंग, अब हितेश ने लगा दी मेडलों की झड़ी
आरोपी हेड कांस्टेबल कैथन के सीवन थाना में कार्यरत था। आरोपी के पकड़े जाने के बाद हरियाणा पुलिस विभाग ने उसे सस्पेंड भी कर दिया है। आरोपी के बारे सीवन थाना प्रभारी कुलदीप देशवाल ने बताया कि हेड कांस्टेबल प्रदीप सीवन थाना में ड्यूटी पर था। एक अप्रैल की शाम को वह ड्यूटी से गैरहाजिर था। इसके बाद से वह ड्यूटी पर लौटा नहीं। बाद में उन्हें हिमाचल पुलिस से प्रदीप कुमार की गिरफ्तारी की सूचना मिली। सूचना के बाद थाना सीवन से इसकी रिपोर्ट बनाकर उच्च अधिकारियों को भेज दी गई। उच्च अधिकारियों ने उसे तुरंत प्रभाव से सस्पेंड कर दिया।
शिमला के नारकंडा में नहीं मिला चिट्टे का हाई रेट
पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपी हेड कांस्टेबल प्रदीप कुमार चिट्टा बेचने के लिए हरियाणा से हिमाचल आता था। इस बार वह यह चिट्टा बेचने के लिये शिमला जिला के नारकंडा गए हुए थे, लेकिन वहां पर चिट्टे की हाई रेट की जब बात न बनी तो यह चिट्टा सप्लाई करने के लिए सोलन आ गए। यहां सोलन पुलिस टीम ने सूचना मिलने पर दोनों को गिरफ्तार कर इनके कब्जे से 157 ग्राम चिट्टा बरामद किया।
पुलिस से बचने के लिए पहन लेता था वर्दी
आरोपी पुलिसकर्मी काफी समय से चिट्टा तस्करी में शामिल है और यह हिमाचल में ज्यादातर शिमला जिला में ही चिट्टा सप्लाई करता था। जब भी वह चिट्टा की सप्लाई करता था तो वर्दी पहन लेता था, जिससे कि स्थानीय पुलिस भ्रमित होकर उसको न पकड़ पाए। उधर, एसपी सोलन गौरव सिंह ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है। कांस्टेबल से पूछताछ कर पता लगाया जा रहा है कि वह इतनी बड़ी मात्रा में चिट्टा कहां से लाया और सप्लाई कहां की जानी थी।
यह भी पढ़ें: देश का पहला राज्य बना हरियाणा: पुलिस भर्ती में अग्निवीरों को 20 फीसदी आरक्षण, अगले साल जुलाई में आएगा पहला बैच