{“_id”:”67e0155587c59629720b3fda”,”slug”:”hemkund-sahib-20-feet-high-iceberg-spread-in-ramdhuni-team-that-went-to-inspect-returned-halfway-2025-03-23″,”type”:”photo-gallery”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Hemkund Sahib: रामढुंगी में पसरा 20 फीट ऊंचा हिमखंड, निरीक्षण करने गई टीम आधे रास्ते से लौटी, तस्वीरें”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
Hemkund Sahib: हेमकुंड साहिब यात्रा के प्रमुख पड़ाव रामढुंगी से दो किमी पहले रामढुंगी के पास करीब 20 फीट ऊंचा हिमखंड पसरा है। इस हिमखंड को पार करना संभव नहीं था।

गुरुद्वारा की टीम हेमकुंड साहिब यात्रा मार्ग का निरीक्षण करने के लिए गई थी, लेकिन हेमकुंड साहिब यात्रा के प्रमुख पड़ाव रामढुंगी से दो किमी पहले रामढुंगी के पास करीब 20 फीट ऊंचा हिमखंड पसरा है। इस हिमखंड को पार करना संभव नहीं था।
जिसके चलते टीम आगे नहीं जा पाई। हेमकुंड साहिब के प्रवेश द्वार गोविंदघाट गुरुद्वारे के वरिष्ठ प्रबंधक सरदार सेवा सिंह ने बताया कि रास्ते में हिमखंड होने से टीम को वापस लौटना पड़ा है।
ऋषिकेश-गंगोत्री हाईवे पर हादसा: बगड़धार में खाई में गिरी कार, LIU के सब इंस्पेक्टर की दर्दनाक मौत

2 of 5
हेमकुंड साहिब के रास्ते पर पसरे हिमखंड
– फोटो : अमर उजाला

3 of 5
हेमकुंड साहिब के रास्ते पर पसरे हिमखंड
– फोटो : अमर उजाला
हेमकुंड साहिब की यात्रा 25 मई से शुरू होगी। इससे पहले यात्रा मार्ग को सुधारना प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती होगी। रामढुंगी से आगे जाने के लिए पहले वहां से हिमखंड को साफ करना होगा। उसके बाद ही वहां से आगे बढ़ा जा सकता है।

4 of 5
हेमकुंड साहिब के रास्ता हुआ क्षतिग्रस्त
– फोटो : अमर उजाला
वहीं, गोविंदघाट में भूस्खलन से टूटे मोटर पुल के स्थान पर बेली ब्रिज का निर्माण किया जा रहा है। लोनिवि की ओर से बनाए जा रहे बेली ब्रिज का एक तरफ का एलाइमेंट तैयार हो चुका है।

5 of 5
हेमकुंड साहिब के रास्ते पर बैली ब्रिज का निर्माण
– फोटो : अमर उजाला
लोनिवि के अधिकारियों ने बताया कि पुल निर्माण का कार्य तेजी से चल रहा है। इसमें 70 से अधिक मजदूर काम कर रहे हैं। यात्रा से पहले पुल को पूरी तरह तैयार कर दिया जाएगा।