Hemkund Sahib 20 Feet High Iceberg Spread In Ramdhuni Team That Went To Inspect Returned Halfway – Amar Ujala Hindi News Live


संवाद न्यूज एजेंसी, ज्योतिर्मठ Published by: अलका त्यागी Updated Sun, 23 Mar 2025 07:44 PM IST

Hemkund Sahib: हेमकुंड साहिब यात्रा के प्रमुख पड़ाव रामढुंगी से दो किमी पहले रामढुंगी के पास करीब 20 फीट ऊंचा हिमखंड पसरा है। इस हिमखंड को पार करना संभव नहीं था।

loader


हेमकुंड साहिब के आस्था पथ पर रामढुंगी के पास भारी भरकम हिमखंड आया हुआ है। जिसके चलते मार्ग का निरीक्षण करने गई टीम यहां से वापस लौट आई है।

गुरुद्वारा की टीम हेमकुंड साहिब यात्रा मार्ग का निरीक्षण करने के लिए गई थी, लेकिन हेमकुंड साहिब यात्रा के प्रमुख पड़ाव रामढुंगी से दो किमी पहले रामढुंगी के पास करीब 20 फीट ऊंचा हिमखंड पसरा है। इस हिमखंड को पार करना संभव नहीं था।

जिसके चलते टीम आगे नहीं जा पाई। हेमकुंड साहिब के प्रवेश द्वार गोविंदघाट गुरुद्वारे के वरिष्ठ प्रबंधक सरदार सेवा सिंह ने बताया कि रास्ते में हिमखंड होने से टीम को वापस लौटना पड़ा है।

ऋषिकेश-गंगोत्री हाईवे पर हादसा: बगड़धार में खाई में गिरी कार, LIU के सब इंस्पेक्टर की दर्दनाक मौत




Trending Videos

Hemkund Sahib 20 feet high iceberg spread in Ramdhuni team that went to inspect returned halfway

2 of 5

हेमकुंड साहिब के रास्ते पर पसरे हिमखंड
– फोटो : अमर उजाला


हेमकुंड साहिब की यात्रा 25 मई से शुरू होनी है। लेकिन बर्फबारी के चलते हेमकुंड साहिब आस्था पथ पर काफी नुकसान हुआ है। ख्वानपुल के पास यात्रा मार्ग करीब 30 मीटर तक क्षतिग्रस्त है। जबकि रामढुंगी से आगे टीम के नहीं पहुंच पाने से वहां की स्थिति स्पष्ट नहीं है।


Hemkund Sahib 20 feet high iceberg spread in Ramdhuni team that went to inspect returned halfway

3 of 5

हेमकुंड साहिब के रास्ते पर पसरे हिमखंड
– फोटो : अमर उजाला


हेमकुंड साहिब की यात्रा 25 मई से शुरू होगी। इससे पहले यात्रा मार्ग को सुधारना प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती होगी। रामढुंगी से आगे जाने के लिए पहले वहां से हिमखंड को साफ करना होगा। उसके बाद ही वहां से आगे बढ़ा जा सकता है।  


Hemkund Sahib 20 feet high iceberg spread in Ramdhuni team that went to inspect returned halfway

4 of 5

हेमकुंड साहिब के रास्ता हुआ क्षतिग्रस्त
– फोटो : अमर उजाला


वहीं, गोविंदघाट में भूस्खलन से टूटे मोटर पुल के स्थान पर बेली ब्रिज का निर्माण किया जा रहा है। लोनिवि की ओर से बनाए जा रहे बेली ब्रिज का एक तरफ का एलाइमेंट तैयार हो चुका है।


Hemkund Sahib 20 feet high iceberg spread in Ramdhuni team that went to inspect returned halfway

5 of 5

हेमकुंड साहिब के रास्ते पर बैली ब्रिज का निर्माण
– फोटो : अमर उजाला


लोनिवि के अधिकारियों ने बताया कि पुल निर्माण का कार्य तेजी से चल रहा है। इसमें 70 से अधिक मजदूर काम कर रहे हैं। यात्रा से पहले पुल को पूरी तरह तैयार कर दिया जाएगा। 




अगली फोटो गैलरी देखें







Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *