HP Weather Update: हिमाचल मे 6 दिनों तक कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, रहें सतर्क  ddnewsportal.com

HP Weather Update: हिमाचल मे 6 दिनों तक कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, रहें सतर्क  ddnewsportal.com


HP Weather Update: हिमाचल मे 6 दिनों तक कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, रहें सतर्क 

हिमाचल प्रदेश में मौसम अभी राहत देने वाला नहीं है। पूरा अगस्त माह लगभग बारिश के दुर से ही गुजर रहा है और आने वाले दिन भी कुछ ऐसे ही गुजरेंगे। मौसम विभाग की मानें तो राज्य में अभी दुश्वारियां खत्म नहीं हुई हैं, अपितु आगामी 6 दिनों तक कई जिलों में भारी बारिश का यैलो अलर्ट जारी किया गया है।

आज सोमवार को 5 जिलों ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, कांगड़ा व मंडी, 26 अगस्त को 7 जिलों ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, कांगड़ा, मंडी, शिमला व सिरमौर, 27 अगस्त को 4 जिलों मंडी, शिमला, सोलन व सिरमौर, 28 अगस्त को दो जिलों मंडी व शिमला में एक-दो स्थानों पर भारी बारिश का यैलो अलर्ट जारी किया गया है। 29 व 30 अगस्त को भी एक-दो स्थानों पर भारी बारिश की चेतावनी जारी करते हुए यैलो अलर्ट जारी किया है।

उधर, राज्य में कई जगहों पर हालात अभी भी ठीक नहीं हैं। चंबा और कुल्लू में दो राष्ट्रीय राजमार्गों सहित कुल 482 सड़कें बंद हैं। वहीं, 941 ट्रांसफार्मर खराब होने से बिजली और 95 पेयजल योजनाएं ठप होने से पानी की सप्लाई भी प्रभावित हुई है।

आसमान से बरस रही आफत थमने का नाम नहीं ले रही है, जिससे नुक्सान भी बढ़ता ही जा रहा है। जिला कुल्लू की भुंतर तहसील के तहत बरशौणा नाला में फ्लैश फ्लड आ गया। मलबा खेतों में पहुंच गया और फसलों को नुक्सान हुआ। चम्बा जिला के डल्हौजी में बादल फट गया। इससे कई घरों में पानी घुस गया, वहीं बाढ़ आने से एक रेन शैल्टर व एक भवन बह गया। बाढ़ का पानी गुनियाला गांव में पहुंंचा, जहां पर वाहनों और ट्रांसफार्मर को नुक्सान हुआ। भरमौर-पठानकोट एनएच पर बाथरी के पटना मोड़ पर दिल्ली-चम्बा रूट की वॉल्वो बस और एक कार मलबे की चपेट में आ गई।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *