HP Teachers News: युक्तिकरण की पूरी प्रक्रिया हो निरस्त, घर से 300 किलोमीटर तक दूर भेजना तोड़ेगा शिक्षकों का मनोबल: डाॅ पुंडीर ddnewsportal.com

HP Teachers News: युक्तिकरण की पूरी प्रक्रिया हो निरस्त, घर से 300 किलोमीटर तक दूर भेजना तोड़ेगा शिक्षकों का मनोबल: डाॅ पुंडीर  ddnewsportal.com


HP Teachers News: युक्तिकरण की पूरी प्रक्रिया हो निरस्त, घर से 300 किलोमीटर तक दूर भेजना तोड़ेगा शिक्षकों का मनोबल: डाॅ पुंडीर   

अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के पूर्व प्रान्त महामंत्री डॉ मामराज पुंडीर ने हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू और शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर से युक्तिकरण की प्रक्रिया को

तुरंत प्रभाव से निरस्त करने और जिन शिक्षकों ने सरकार के आदेशों के पालन किया है उनको वापिस पुराने विद्यालय मे नियुक्ति देने के आग्रह किया है। डॉ मामराज पुंडीर ने मुख्यमंत्री, शिक्षामंत्री से प्रदेश के शिक्षकों की समस्याओं को बताते हुए कहा कि जिन अध्यापको ने आपके आदेशों के पालन कर 300 किलोमीटर घर से दूर ज्वाइन कर लिया है, यह उन अध्यापको के

मनोबल को तोड़ने के काम करेगा। इसलिए निवेदन किया है कि युक्तिकरण की पूरी प्रक्रिया को निरस्त करे। डॉ मामराज पुंडीर ने कहा कि अभी भी कई जिले ऐसे है जहां जेबीटी, सीएंडवी अध्यापको को नियमितीकरण के आदेश जारी नहीं हुए, जिसमे मंडी जिला एक है। ऐसे अधिकारीयों के खिलाफ सख्त कारवाही होनी चाहिए। डॉ मामराज पुंडीर ने मुख्यमंत्री, शिक्षामंत्री को दूरभाष के माध्यम से यह विषय बता दिए है। हमें उम्मीद है कि जल्द ही एक सार्थक परिणाम आएंगे।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *