In Paharganj A Minor Boy Ran Over A Two-year-old Girl Playing In Street With His Car Death – Amar Ujala Hindi News Live


loader


दिल्ली के पहाड़गंज इलाके में गली में खेल रही एक दो साल की बच्ची को कार ने कुचल दिया। इस हादसे में बच्ची की मौत हो गई। कार को पड़ोस में रहने वाला 16 साल का नाबालिग चला रहा था। पुलिस ने कार चलाने वाले लड़के को हिरासत में लेकर उसके पिता को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस लापरवाही से वाहन चलाने से हुई मौत का मामला दर्ज कर जांच कर रही है। 




Trending Videos

In Paharganj a minor boy ran over a two-year-old girl playing in street with his car death

2 of 4

मृत बच्ची अनाबिया
– फोटो : अमर उजाला


सीसीटीवी में कैद हुई घटना

मृतका परिजनों के साथ राम नगर पहाड़गंज इलाके में रहती थी। मध्य जिला पुलिस उपायुक्त एम हर्षवर्धन ने बताया कि घटना रविवार शाम करीब 6.15 बजे की है। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। बच्ची घटना के समय गली में खेल रही थी। 


In Paharganj a minor boy ran over a two-year-old girl playing in street with his car death

3 of 4

बच्ची को कार ने कुचला
– फोटो : अमर उजाला


इलाज के दौरान तोड़ा दम

फुटेज के मुताबिक नाबालिग बच्ची से एक मीटर दूर अपनी कार को रोकता है और फिर कार को आगे बढ़ाता है। बच्ची गली में बैठी हुई थी। वह कार के पहिए के नीचे आ जाती है। यह देखकर लोग भागकर कार को रोकते हैं। फिर पहिए के नीचे से बच्ची को बाहर निकालकर पास के अस्पताल में भर्ती कराया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।


In Paharganj a minor boy ran over a two-year-old girl playing in street with his car death

4 of 4

उपचार के दौरान बच्ची ने तोड़ा दम
– फोटो : अमर उजाला


नाबालिग का 11वीं का छात्र

सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने कार चलाने वाले नाबालिग आरोपी को हिरासत में ले लिया। उसके बाद पुलिस ने नाबालिग के पिता को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने कार को जब्त कर लिया है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि कार मालिक का प्लाईवुड का कारोबार है। जबकि कार चला रहा नाबालिग 11वीं कक्षा का छात्र है।




Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *