{“_id”:”67eadab8ca926a1f24097937″,”slug”:”income-tax-notice-of-rs-33-88-crore-sent-to-sanitation-worker-2025-03-31″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Aligarh: जूस विक्रेता-ताला कारीगर के बाद सफाई कर्मचारी को भेजा 33.88 करोड़ का नोटिस, पूरा परिवार सदमे में”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
चंडौस की एसबीआई में सफाई कर्मचारी करन कुमार वाल्मिकी को ठेकेदार से 14200 रुपये मानदेय मिलता है। करन कहते हैं कि हमने तो कभी इतनी रकम बैंक में भी नही देखी। नोटिस मिलने पर पूरा घर घबराया हुआ है।
अलीगढ़ में जूस विक्रेता और ताला कारीगर के बाद अब आयकर के नोटिस का बम चंडौस स्थित भारतीय स्टेट बैंक के सफाई कर्मचारी करन कुमार वाल्मीकि के परिवार पर फूटा है। करन कुमार को आयकर ने 33.88 करोड़ रुपये का नोटिस दिया है। जबकि उसे ठेकेदार से 14200 रुपये मानदेय मिलता है।
Trending Videos
करन कुमार के पैन कार्ड से बनाई गई बोगस फर्म में वित्तीय वर्ष 2019-20 में 33.88 करोड़ रुपये का लेनदेन दिखाया है। इसी आधार पर इतनी ही राशि का नोटिस विभाग की ओर से 29 मार्च 2025 को जारी कर दिया गया है। नोटिस के बाद करन का परिवार सदमे में हैं। घर के सभी सदस्य तनाव में आ गए हैं।
चंडौस में वाल्मीकि बस्ती में रहने वाले करन कुमार कस्बा स्थित एसबीआई आरएसीसी ब्रांच में सन 2020 से 2023 तक सफाई कर्मी के पद पर तैनात थे। सन 2024 में उनका स्थानांतरण एसबीआई की खैर शाखा के लिए हो गया। तब से अब तक वह रोजाना खैर जाकर ड्यूटी करते हैं।