Indian Railway: Special Trains For Dongargarh On Chaitra Navratri From March 30, See Schedule Here – Amar Ujala Hindi News Live


अमर उजाला नेटवर्क, रायपुर
Published by: अमन कोशले

Updated Wed, 26 Mar 2025 01:57 PM IST

चैत्र नवरात्रि के अवसर पर रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी है। 30 मार्च से 6 अप्रैल तक चलने वाले चैत्र नवरात्रि के पर डोंगरगढ़ में मां बम्लेश्वरी मंदिर दर्शनार्थियों की सुविधा के लिए रेलवे प्रशासन ने व्यवस्था की है।


Indian Railway: Special trains for Dongargarh on Chaitra Navratri from March 30, see schedule here

सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : अमर उजाला


loader



विस्तार


चैत्र नवरात्रि के अवसर पर रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी है। 30 मार्च से 6 अप्रैल तक चलने वाले चैत्र नवरात्रि के पर डोंगरगढ़ में मां बम्लेश्वरी मंदिर दर्शनार्थियों की सुविधा के लिए रेलवे प्रशासन ने व्यवस्था की है। इस दौरान अतिरिक्त ट्रेनों का संचालन, कुछ ट्रेनों का विस्तार और अस्थायी ठहराव की सुविधा प्रदान की जाएगी।

Trending Videos

यहां देखें शेड्यूल 

  • गोंदिया-दुर्ग-गोंदिया मेमू (68742/68741) को रायपुर तक विस्तारित किया गया है। 
  • रायपुर-डोंगरगढ़-रायपुर मेमू (68729/68730) को गोंदिया तक विस्तारित किया गया है। 
  • डोंगरगढ़-दुर्ग-डोंगरगढ़ मेमू (08709/08710) विशेष ट्रेन चलाई जाएगी।
  • साथ ही दुर्ग-रायपुर-दुर्ग मेमू (08701/08702) विशेष ट्रेन भी चलाई जाएगी।

इन ट्रेनों का अस्थायी ठहराव

  • बिलासपुर-भगत की कोठी एक्सप्रेस (20843/20844)
  • बिलासपुर-बीकानेर एक्सप्रेस (20845/20846)
  • बिलासपुर-चेन्नई एक्सप्रेस (12851/12852)
  • बिलासपुर-पुणे एक्सप्रेस (12849/12850)
  • रायपुर-सिकंदराबाद एक्सप्रेस (12772/12771)



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *