{“_id”:”67fe90bd85f986d2c702c617″,”slug”:”kanpur-accused-of-fighting-inside-police-post-attacked-policemen-2025-04-15″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Kanpur: पुलिस चौकी के अंदर मारपीट के आरोपी ने पुलिसकर्मियों पर किया हमला, दरोगा का अंगूठा कटा”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
आरोपी ने पुलिसकर्मियों पर किया हमला – फोटो : अमर उजाला
विस्तार
एक दिन पहले बारादेवी चौराहे के पास सिपाही से हुई मारपीट की शिकायत करने आनंदपुरी चौकी पहुंचे युवक ने सिर मारकर मेज पर रखा कांच तोड़कर पुलिस कर्मियों पर हमला कर दिया। हमले में कांच लगने से दरोगा के दाहिने हाथ का अंगूठा कट गया, जबकि सिपाही जख्मी हो गया। पुलिस ने दरोगा की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ जानलेवा हमला समेत कई आरोपों में रिपोर्ट दर्ज की है।
Trending Videos
जानकारी के अनुसार पुलिस लाइन में तैनात सिपाही सिपू सिंह चौहान सोमवार रात रिश्तेदार के साथ खाना खाने किदवईनगर स्थित ढाबे पर गया था। वहां बाइक खड़ी करने के दौरान आनंदपुरी निवासी प्रद्युम्न उर्फ विजय तिवारी के साथ खड़ी उसकी महिला मित्र को सिपाही का धक्का लग गया। इस पर दोनों के बीच विवाद और मारपीट हो गई। मौके पर मौजूद लोगों ने बीच-बचाव कर विवाद खत्म कराया और दोनों पक्ष मौके से चले गए। मंगलवार दोपहर सिपाही ने किदवईनगर थाने में शिकायत कर दी।