{“_id”:”67e55fd1d3455bdb2a051a47″,”slug”:”kanpur-shutter-of-the-warehouse-was-cut-and-goods-worth-two-lakhs-were-stolen-2025-03-27″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Kanpur: ओवरब्रिज की लाइटें की बंद, फिर गोदाम का शटर काटकर दो लाख का माल उड़ाया”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कानपुर
Published by: शिखा पांडेय
Updated Thu, 27 Mar 2025 07:59 PM IST
गोदाम का शटर काटकर दो लाख का माल पार करने का मामला सामने आया है। फॉरेंसिक टीम ने साक्ष्य जुटाए। सीसीटीवी कैमरे की मदद से पुलिस शातिरों की तलाश में जुटी है।
सांकेतिक तस्वीर – फोटो : Amar Ujala
विस्तार
महाराजपुर थानाक्षेत्र में चोरों ने बुधवार देर रात हाईवे के ओवरब्रिज की लाइटें बंद कर दी। इसके बाद अग्निहोत्री मार्केट स्थित गोदाम का शटर काटकर दो लाख रुपये कीमत का सामान पार कर दिया। पुलिस सीसीटीवी फुटेज की मदद से चोरों की तलाश कर रही है। रोहित अग्निहोत्री का अग्निहोत्री मार्केट में अनोखी ट्रेडर्स के नाम से गोदाम है। बुधवार शाम छह बजे वह गोदाम बंद कर अपनी दुकान चले गए।
Trending Videos
गुरुवार सुबह उनके बड़े भाई लक्ष्मी नारायण ने गोदाम का शटर और ताला टूटा देख पुलिस को सूचना दी। फॉरेंसिक टीम संग मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच कर साक्ष्य जुटाए। दुकान में दाखिल हुए चोरों ने 15 टीन रिफाइंड, 50 गत्ता सरसों का तेल और पांच कैन पामोलिन चुरा लिया। चोरी गए सामान की कीमत करीब दो लाख रुपये आंकी गई है। गोदाम मालिक ने बताया कि इससे पहले भी इलाके में चोरी की घटनाएं हुई हैं। वारदात से पहले शातिर ओवरब्रिज की लाइटें बंद कर देते हैं। आशंका है कि चोरी में किसी स्थानीय व्यक्ति का भी हाथ हो सकता है। थानाप्रभारी संजय पांडेय ने बताया कि सीसीटीवी कैमरे की मदद से चोरों की तलाश की जा रही है।