
आगरा में राणा सांगा के बहाने करणी सेना ने क्षत्रिय समाज के लोगों का रक्त स्वाभिमान जगा दिया। 35 डिग्री सेल्सियस की तपती गर्मी, सिर पर चिलचिलाती धूप और शरीर से टपकता पसीना। धूप इतनी तेज थी कि पसीना कपड़ों को भिगो रहा था, लेकिन मैदान में जमा करणी सेना और क्षत्रिय समाज के लोगों के चेहरे पर आत्मगौरव और उत्साह देखते ही बन रहा था। गढ़ी रामी में आयोजित इस सम्मेलन में राजपूताना जिंदाबाद और जय भवानी जैसे नारों से माहौल गूंजता रहा।

2 of 5
मंच से बोलते ओकेंद्र राणा।
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
शनिवार को कार्यक्रम स्थल के चारों ओर भगवा झंडियां लहरा रही थीं, युवाओं के सिर पर पारंपरिक साफे और हाथों में स्वाभिमान के प्रतीक बैनर थे। भीड़ का कोई कोना शांत नहीं था। हर जगह से जय भवानी, करणी सेना जिंदाबाद जैसे नारे उठ रहे थे। मंच पर जैसे ही करणी सेना के नेता पहुंचे, तो भीड़ ने जोरदार स्वागत किया। गर्मी इतनी थी कि मंच के नीचे पंखे और कूलर की व्यवस्था के बावजूद सभी लोग पसीने में भीग चुके थे।

3 of 5
केंद्रीय मंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल भी सम्मेलन में पहुंचे।
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
एक स्वयंसेवक ने पास आकर मुझे पानी की बोतल थमाई और बोला, भाईसाहब, गर्मी है, लेकिन जोश कम नहीं होना चाहिए। कार्यक्रम में मप्र के भिंड में दस्यु रहे पान सिंह तोमर के नाती पूर्व विधायक रविंद्र सिंह के भाषणों में इतिहास की गलत व्याख्या, महापुरुषों के साथ हो रहे अन्याय और समाज में न्याय की बात थी। लेकिन सबसे खास था वह भाव, जो हर शख्स की आंखों में था। सम्मान की रक्षा का, गौरव की लड़ाई का।

4 of 5
सम्मेलन में युवाओं का जोश देखते ही बना।
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
गाजियाबाद से आईं बुजुर्ग महिला राधा देवी, जो धूप में ही बैठी थीं। पूछा, इतनी गर्मी में क्यों आईं? उनका जवाब था- स्वाभिमान कोई मौसम देखकर नहीं आता बेटा। ये खून में होता है। सम्मेलन स्थल पर छांव के लिए टेंट, जलपान के लिए पानी और पेठे का इंतजाम था, लेकिन धूप इतनी कड़ी थी कि कई लोग पास की दीवारों की छाया में जाकर बैठ गए। फिर भी कोई कार्यक्रम छोड़कर नहीं गया। इस सम्मेलन के बाद भी जब लोग जाने लगे, तो चेहरे थके नहीं थे और आवाजें कमजोर नहीं पड़ी थीं। जाते-जाते अलीगढ़ के लोकेश जादाैन ने कहा, आज हमने फिर साबित कर दिया कि हमारी लड़ाई अभी खत्म नहीं हुई।

5 of 5
मंच से बोलते क्षत्रिय नेता।
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
राजा भैया के करीबी और प्रतापगढ़ के एमएलसी अक्षय प्रताप सिंह भी पहुंचे
सपा के रामजीलाल सुमन के बयान के बाद मचे घमासान के बाद गढ़ी रामी में आयोजित हुई रैली में पूर्वांचल के चर्चित जनसत्ता दल लोकतांत्रित पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और कुंडा विधानसभा से विधायक रघुराज प्रताप सिंह ‘राजा भैया’ के करीबी एमएलसी प्रतापगढ़ अक्षय प्रताप सिंह भी दल-बल के साथ रक्त स्वाभिमान रैली में पहुंचे। इनके अलावा करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सूरजपाल अम्मू, करणी सेना भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीर प्रताप सिंह, शेर सिंह राणा, श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना की राष्ट्रीय अध्यक्ष शीला सुखदेव गोगामेड़ी आदि ने भी रैली में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।