Kumbh Mela 2027 Haridwar Core Team Will Soon Be Stationed In Haridwar For Kumbh Mela Uttarakhand News – Amar Ujala Hindi News Live


कुंभ मेला 2027 के लिए पुलिस की एक कोर टीम का गठन किया जा रहा है। जल्द ही इस टीम को हरिद्वार में तैनात किया जाएगा। ताकि, अभी जो तैयारियां की जा रही हैं उनकी निगरानी की जा सके। कोर टीम के लिए जल्द से जल्द अधिकारियों के नाम भी मांगे गए हैं।

Trending Videos

इस संबंध में डीजीपी दीपम सेठ ने मंगलवार को पटेलभवन में हुई बैठक में दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने अभी से कुंभ मेले की ठोस कार्ययोजना तैयार करने को कहा है। बैठक में एसएसपी हरिद्वार परमेंद्र डोभाल ने प्रस्तुतिकरण दिया। उन्होंने मेले के दौरान पुलिस व्यवस्था, निर्माण कार्य और अन्य पहलुओं को दिखाया। डीजीपी दीपम सेठ ने कुंभ की तैयारियों पर चर्चा करते हुए सभी विभाग और शाखाओं को स्थलीय निरीक्षण का विस्तृत कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए।

संसाधनों को उन्नत बनाने के निर्देश

यातायात शाखा को यातायात प्लान, संचार विभाग को कम्युनिकेशन प्लान, फायर सर्विस को अग्नि सुरक्षा प्लान और प्रशिक्षण विभाग को पुलिसकर्मियों के बेहतर प्रशिक्षण कराने को कहा। कार्मिक विभाग से जनशक्ति प्रबंधन और आधुनिकीकरण विभाग को मेले के लिए आवश्यक संसाधनों को उन्नत बनाने के निर्देश दिए।

डीजीपी ने कहा कि उत्तराखंड पुलिस कुंभ मेले के दौरान श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। हम आधुनिक तकनीक और बेहतर प्रबंधन के माध्यम से कुंभ मेला 2027 को सुगम और सुरक्षित बनाएंगे। पुलिस बल पूरी तत्परता और संवेदनशीलता के साथ अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करेगा।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *