Lady Constable Amandeep Kaur On Two Days Additional Police Remand See Video – Amar Ujala Hindi News Live

Lady Constable Amandeep Kaur On Two Days Additional Police Remand See Video – Amar Ujala Hindi News Live


पंजाब के बठिंडा में हेरोइन समेत गिरफ्तार की गई पंजाब पुलिस महिला कांस्टेबल अमनदीप कौर को शुक्रवार फिर से अदालत में पेश किया गया। अदालत ने सरकारी वकील की दलीलों से सहमत होते हुए आरोपी महिला को दो दिन के और रिमांड पर भेज दिया।

Trending Videos

वीरवार को अदालत ने आरोपी महिला को एक दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा था, इस दौरान उसने अहम खुलासे किए। इसके बाद शुक्रवार को पुलिस ने आरोपी महिला के दोस्त बलविंदर सिंह सोनू को भी केस में नामजद कर लिया। वहीं, जब आरोपी महिला को पुलिस शुक्रवार दोपहर के समय अदालत में पेश करने के लिए लेकर पहुंची तो वहां पर उसका दोस्त सोनू भी अदालत परिसर में पहुंच गया। आरोपी महिला एवं सोनू पर आरोप लगाने वाली महिला को सोनू ने सरेआम पुलिस की हाजिरी में थप्पड़ मारे और उसका मोबाइल भी तोड़ दिया। इसके बाद सोनू पुलिस की नाक तले से फरार हो गया।

डीएसपी सिटी 1 हरबंस सिंह ने बताया कि पुलिस ने एक दिन के रिमांड के दौरान आरोपी महिला से पूछताछ की थी, उसी आधार पर पुलिस ने उक्त केस में बलविंदर सिंह सोनू को भी नामजद कर लिया। अभी तक पुलिस को कुछ बरामद नहीं हुआ, लेकिन महिला पुलिसकर्मी से गहराई के साथ पूछताछ के लिए दो दिन का और रिमांड हासिल किया है। पुलिस ने शुक्रवार को आरोपी महिला पुलिसकर्मी अमनदीप के विराट कॉलोनी स्थित घर में सर्च किया, लेकिन वहां से कुछ बरामद नहीं हुआ।

डीएसपी सिटी हरबंस सिंह से जब पूछा गया कि पुलिस द्वारा नामजद किया गया बलविंदर सिंह सोनू सरेआम अदालत परिसर में महिला के साथ मारपीट करने के बाद चला गया तो उन्होंने कहा कि कोर्ट कांप्लेक्स में हाजिर पुलिस को उसे हिरासत में लेना चाहिए था। डीएसपी सिटी ने कहा कि अब पुलिस टीम द्वारा सोनू की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।

आरोपी सोनू ने आरोप लगाने वाली अपनी पत्नी पर लगाए संगीन आरोप

आरोपी सोनू ने आरोप लगाने वाली अपनी पत्नी गुरमीत कौर उर्फ गगन पर कई संगीन तरह के आरोप लगाए। उसने कहा कि अगर गुरमीत के खिलाफ पुलिस ने कोई कार्रवाई न की तो वह खुदकुशी कर लेगा।

आरोपी महिलाकर्मी मनमर्जी वाली जगह पर करवाती रही बदली

सूत्र बताते हैं कि आरोपी महिला पुलिसकर्मी अमनदीप कौर की जब एक जगह से दूसरी जगह बदली हो जाती थी तो वह अपने संपर्क वाले आईपीएस अफसरों एवं राजनीतिक लोगों की सिफारिश के प्रभाव से अपनी मनमर्जी वाली जगह पर बदली करवा लेती थी। उसकी डयूटी भी दूसरी लड़कियों के मुकाबले कम लगती थी।

आरोपी महिला की सिफारिश के लिए बजते रहे फोन

सूत्र बताते हैं कि जिस दिन आरोपी महिलाकर्मी अमनदीप को पुलिस ने काबू किया था, उस दिन से लेकर अब तक आरोपी महिला की सिफारिश करने वालों के पुलिस अधिकारियों को फोन बजते रहे, लेकिन उन्होंने किसी की एक नहीं सुनी।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *