Lucknow: Ansal’s Electricity Cut Due To Arrears Of 7.68 Crores, Had To Deposit 20 Lakhs Immediately; Services – Amar Ujala Hindi News Live


 लेसा ने शनिवार को अंसल सुशांत गोल्फ सिटी टाउनशिप की 7.68 करोड़ रुपये के बाकी बिल पर बिजली को काट दिया। इससे 5000 परिवारों एवं कारोबारियों की करीब 25 हजार की आबादी बिजली संकट की चपेट में आ गई। हालांकि, अंसल टाउनशिप के शत प्रतिशत उपभोक्ता जनरेटर एवं इनवर्टर सुविधा युक्त हैं, मगर इससे बंगले, फ्लैट एवं व्यावसायिक शोरूमों का फुल बिजली लोड चलना संभव नहीं हो सका। इसके लिए उपभोक्ताओं को बिजली कटौती करनी पड़ी। अंसल के द्वारा 20 लाख रुपये का आंशिक भुगतान किया गया तो कनेक्शन को जोड़ा गया। यह बिजली दोपहर 12:20 बजे कटी और शाम 4:50 बजे चालू हो पाई।

Trending Videos

राजभवन खंड के एक्सईएन अनुज कुमार ने शनिवार को बताया कि मेसर्स अंसल प्रॉपर्टीज एंड इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी के कनेक्शन पर 7.68 करोड़ रुपये की देनदारी में 4.76 करोड़ रुपये मार्च एवं 2.91 करोड़ रुपये अप्रैल की हैं। अंसल के द्वारा महज 10 लाख रुपये का भुगतान किया गया है। जबकि अंसल टाउनशिप में औसतन रोजाना 10 लाख रुपये की बिजली का उपभोग किया जा रहा है। एक्सईएन ने यह भी बताया कि रिसीवर के द्वारा अंसल की तरफ से लिखित रूप से आश्वस्त किया गया कि 25 फरवरी 2025 के बाद बिजली बिल का जो भी एरियर है, उसका भुगतान कराएंगे। इस आश्वासन पर कटी बिजली को जोड़ा गया।

सीज खाते में पहुंच रहे प्रति माह तीन करोड़

एक्सईएन ने यह भी बताया कि अंसल टाउनशिप में लगभग जो 5000 घरेलू व व्यावसायिक प्रीपेड बिजली कनेक्शन है। उपभोक्ताओं को बिजली का उपभोग करने के लिए एडवांस में मीटर को रिचार्ज करना पड़ता है। मगर, जब भी मीटर को रिचार्ज करते तो बिजली कीमत अंसल के उसी खाते में जा रही जो सीज है। अंसल प्रति माह औसतन तीन करोड़ रुपये की बिजली जला रहा है।

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *