Lucknow Controversy Over The Ambedkar Statue Continues, Pac Has Set Up Camp In The Village. – Amar Ujala Hindi News Live

Lucknow Controversy Over The Ambedkar Statue Continues, Pac Has Set Up Camp In The Village. – Amar Ujala Hindi News Live


महिंगवा के मवई खंतारी गांव में ग्राम समाज की जमीन पर जबरन लगाई गई आंबेडकर की प्रतिमा को हटाने को लेकर शुरू हुआ बवाल रविवार को भी शांत नहीं हुआ। उधर, मवई खंतारी से छह किलोमीटर दूर शिवपुरी गांव में भी आंबेडकर प्रतिमा स्थापित करने की खबर मिलने पर पुलिस के हाथ-पैर फूल गए। मौके पर टीम पहुंची तो पता चला कि फिलहाल चबूतरा ही बना है। प्रतिमा स्थापित नहीं की गई है। गांव में पुलिस बल तैनात करते हुए ग्रामीणों को समझाने का प्रयास देर रात तक चलता रहा।

Trending Videos

मवई खंतारी में शनिवार को उपद्रव के बाद रविवार को भी तनाव की स्थिति बनी रही। ग्रामीणों ने देर रात में प्रतिमा के चारों तरफ वन विभाग के ट्री गार्ड लगाकर रास्ता ब्लॉक कर दिया था। रविवार दोपहर में ग्रामीणों ने पुलिस- प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। बड़ी संख्या में महिलाएं व पुरुष प्रतिमा के चारों तरफ धरने पर बैठ गए। पुलिस- प्रशासन और ग्रामीणों के बीच वार्ता भी हुई, जो विफल रही। सुबह एक राजनीतिक पार्टी से जुड़े कुछ नेता भी वहां पहुंचे।

ये भी पढ़ें – पांच मौतों की दर्दनाक कहानी, रात में नाती के जन्मदिन पर मना जश्न, अगले दिन पूरा परिवार नहीं रहा; ऐसे हुई दुर्घटना

ये भी पढ़ें – राम मंदिर में शिव की पूजा करते राम की मूर्ति लगेगी, समिति के अध्यक्ष बोले- 15 मई तक पूरा हो जाएगा निर्माण कार्य

अपराह्न तीन बजे डीसीपी उत्तरी गोपाल चौधरी मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन बात नहीं बन सकी। डीसीपी का कहना है कि रविवार को स्थिति सामान्य रही। गांव वालों से वार्ता की जा रही है। एहतियात के तौर पर गांव में पुलिस बल तैनात है।

न कोई एफआईआर, न कोई कार्रवाई

शनिवार को हुए उपद्रव के मामले में अभी तक कोई एफआईआर दर्ज नहीं की गई है। ना ही किसी के खिलाफ कोई कार्रवाई हुई है। ग्रामीणों के विरोध प्रदर्शन को देखते हुए घटनास्थल से 500 मीटर दूरी पर पुलिस बल व पीएसी तैनात की गई है। एहतियात के तौर पर दमकल की एक गाड़ी भी तैनात की गई है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *