Madrasas More Than 170 Illegal Madrasas Have Been Sealed In Uttarakhand Read All Updates In Hindi – Amar Ujala Hindi News Live

Madrasas More Than 170 Illegal Madrasas Have Been Sealed In Uttarakhand Read All Updates In Hindi – Amar Ujala Hindi News Live


मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी प्रदेश में अवैध मदरसों को लेकर एक्शन मोड में हैं। उनके निर्देश पर अब तक 170 से अधिक अवैध मदरसे सील किए जा चुके हैं। ये मदरसे या तो बिना रजिस्ट्रेशन के चल रहे थे या उनकी गतिविधियां संदिग्ध थीं। इन मदरसों की जांच के लिए राज्य सरकार ने विशेष सर्वे टीमें गठित की हैं। जिनकी रिपोर्ट के आधार पर जिला प्रशासन ने यह कार्रवाई की है।

Trending Videos

रविवार को नैनीताल जिले के हल्द्वानी में 13 अवैध मदरसे सील किए गए। इसके अलावा देहरादून, हरिद्वार, ऊधमसिंह नगर और विशेष रूप से बनभूलपूरा (हल्द्वानी) जैसे क्षेत्रों में कई अवैध मदरसे या तो बंद कर दिए गए हैं या जांच के दायरे में हैं। इनमें से कई स्थानों पर न तो भवन निर्माण की अनुमति ली गई थी, न ही कोई शैक्षिक मान्यता या सुरक्षा मापदंड पूरे किए गए थे।

मुख्यमंत्री धामी ने कहा, उनकी सरकार यह सुनिश्चित करना चाहती है कि उत्तराखंड में हर प्रकार की शैक्षिक संस्था वैध रूप से पंजीकृत हो, उनके संचालन में पारदर्शिता हो और वे किसी भी प्रकार की उग्रवादी या कट्टरता फैलाने वाली गतिविधियों का केंद्र न बनें।

ये भी पढ़ें…Viksnagar: प्राथमिक स्कूल के शिक्षक पर दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज, समझौते का दबाव बनाने पर पीड़िता ने निगला जहर

इतने मदरसे सील

ऊधमसिंह नगर 65
हरिद्वार 43
देहरादून 44
पौड़ी 02
नैनीताल 18
अल्मोड़ा 01

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *