Major Accident In Ghazipur One Youth Died And One Injured After Truck Collided With Scooter – Amar Ujala Hindi News Live

Major Accident In Ghazipur One Youth Died And One Injured After Truck Collided With Scooter – Amar Ujala Hindi News Live


गाजीपुर जिले के रेवतीपुर थाना क्षेत्र के यादव बस्ती के समीप ताड़ीघाट-बारा नेशनल हाईवे पर शुक्रवार को एक तेज रफ्तार ट्रेलर ने स्कूटी सवार दो युवकों को रौंद दिया। इस दौरान स्कूटी सवार एक युवक की मौत हो गई। जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतक अपने माता पिता का इकलौता बेटा था। घटना को लेकर आक्रोशित लोगों ने ढाई घंटे तक मार्ग जाम किए रखा। 

Trending Videos

ये है पूरा मामला

रामवृक्ष का पूरा रेवतीपुर निवासी उपेंद्र यादव (20) अपनी इलेक्ट्रिक स्कूटी से अपने चचेरे भाई गोलू यादव (17) के साथ बिहार स्थित पटना में परीक्षा देने जा रहे थे, तभी घर के सामने ताड़ीघाट बारा मार्ग 124 सी पर बारा की तरफ जा रही टेलर की चपेट गए। बताते हैं कि ट्रेलर बाइक को टक्कर मारते हुए खड़े ट्रैक्टर में जाकर भिड़ा।

घटना के दौरान स्कूटी सवार उपेंद्र की मौत हो गई। जबकि गोलू यादव घायल हो गए। घटना की जानकारी होने पर मौके पर पहुंचे परिजनों द्वारा घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भदौरा लाया गया। जहां से सदर अस्पताल गाजीपुर रेफर कर दिया गया। 

इसे भी पढ़ें; Ghazipur News: भूमि विवाद में जमकर चले लाठी- डंडे और रॉड, छोटे भाई की मौत; बड़ा भाई गंभीर

करीब चार घंटे बाधित रहा रास्ता

हादसे के बाद चालक ट्रेलर छोड़कर मौके से फरार हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही मृतक उपेंद्र की मां गीता देवी और अन्य परिजनों में कोहराम मच गया। आक्रोशित ग्रामीणों और परिजनों ने शव को सड़क पर रखकर हाईवे जाम कर दिया। करीब चार घंटे तक आवागमन बाधित रहा। 

इसे भी पढ़ें; UP: 10 लाख के इनामी सहित 2 लोगों को उम्रकैद, रुपये के बंटवारे में हुई थी एक की मौत; आतंक का चेहरा था ये नक्सली



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *