{“_id”:”67fb4a2b90f840a2a00520b7″,”slug”:”meerut-class-7-student-opened-fire-with-his-grandfather-s-gun-d-pharma-student-died-after-being-shot-2025-04-13″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Meerut: कक्षा 7 के छात्र ने दादा की बंदूक से किया फायर, कनपटी पर गोली लगने से डीफार्मा के छात्र की मौत”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
कैफ की फाइल फोटो। – फोटो : अमर उजाला
विस्तार
परीक्षितगढ़ थाना क्षेत्र के खजूरी में शनिवार शाम आईपीएल मैच के दौरान 13 वर्षीय सातवीं के छात्र ने दादा की लाइसेंसी बंदूक से गोली चला दी। साथ में मैच देख रहे डीफार्मा के छात्र मोहम्मद कैफ (18) की कनपटी पर गोली लगी और उसकी मौत हो गई। गोली चलने की आवाज सुनकर ग्रामीण आए तो आरोपी किशोर अपने घर के बाहर बेहोश पड़ा मिला। पुलिस और फोरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल की और किशोर को थाने ले आई। पुलिस पूछताछ कर जांच कर रही है।