गांव पूठरी निवासी पूजा दिल्ली में राजपथ पर पहुंची और एक्स पर पोस्ट कर चेतावनी दी। कई बार उसकी फरियाद को अनसुना करने वाले अफसरे भागे-भागे दिल्ली पहुंचे और कार्रवाई का आश्वासन देकर मेरठ ले आए। आननफानन कब्जे की जांच भी शुरू कर दी गई है।

अपने पिता के साथ पूजा।
– फोटो : अमर उजाला
