नवनिर्मित पुलिस चौकी में रोजा इफ्तार पार्टी कराना चौकी प्रभारी को भारी पड़ गया। रोजा इफ्तार का वीडियो बनाकर किसी ने सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया, जो कि वायरल हो गया। इसके बाद एसएसपी ने इस मामले का संज्ञान लेते हुए चौकी प्रभारी सब इंस्पेक्टर शैलेंद्र प्रताप सिंह को लाइन हाजिर कर दिया। साथ ही विभागीय जांच भी बैठा दी।
Trending Videos
एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने लोहिया नगर थाना क्षेत्र की जाकिर कॉलोनी पुलिस चौकी में रोजा इफ्तार कराने पर चौकी प्रभारी शैलेंद्र प्रताप सिंह को लाइन हाजिर कर दिया। पुलिस चौकी के नए भवन का दस दिन पहले ही एसएसपी ने लोकार्पण किया था। उसी शाम चौकी प्रभारी ने चौकी के अंदर ही रोजा इफ्तारी कराई थी। इस दौरान किसी ने वीडियो बना कर उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। इसका संज्ञान लेते हुए एसएसपी ने मंगलवार देर रात चौकी प्रभारी को लाइन हाजिर कर विभागीय जांच बैठा दी।