{“_id”:”67e3a7bdfac24b36a80ba043″,”slug”:”meerut-the-brouhaha-that-started-with-the-nauchandi-fair-is-not-stopping-now-the-shadow-of-corruption-2025-03-26″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Meerut: नौचंदी मेले के साथ शुरू हुआ बखेड़ा नहीं थम रहा, अब पड़ा 10 लाख के भ्रष्टाचार का साया, पढ़ें पूरा मामला”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
मेयर के बिना ही मेला नौचंदी का उद्घाटन। फाइल फोटो। – फोटो : अमर उजाला
विस्तार
नौचंदी मेले के उद्धाटन में महापौर, भाजपा नेता, पार्षद, पुलिस-प्रशासन या फिर निगम अधिकारियों को खाना खिलाना तो छोड़िए, उनको चाय-पानी तक नहीं मिला। इसके बावजूद नगर निगम ने करीब 10 लाख का बिल बना लिया है। नौचंदी मेला प्रांतीय है, लेकिन खर्चा नगर निगम भरपूर कर रहा है। सड़क, सफाई व्यवस्था, पेयजल और मूलभूत सुविधा की जिम्मेदारी निगम की बनती है, लेकिन उद्धाटन कार्यक्रम में ही खाना, चाय-पानी, टेंट सहित कई अनगिनत खर्चों का बिल बनाकर लेखा विभाग में भेज दिया। इसका भुगतान होना अभी बाकी है। इस पर पार्षदों में नाराजगी है, उन्होंने विरोध जताते हुए जांच की मांग की है।