योगी सरकार के सेवा, सुरक्षा और सुशासन के आठ वर्ष पूरे होने पर शासन के निर्देश पर तीन दिवसीय विकास उत्सव की शुरुआत मंगलवार से हुई। इसमें सरकार की योजनाओं का प्रचार-प्रसार करने शहर आए उच्च शिक्षा एवं जिले के प्रभारी मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने सपा पर जमकर तंज कसा। उन्होंने कहा, राणा सांगा हमारे आदर्श हैं और सपाई औरंगजेब के समर्थक। उस आततायी शासक की जो सराहना कर रहे हैं, वे देश को रसातल में ले जाने का काम कर रहे हैं।
Trending Videos
मंगलवार को सरसैया घाट स्थित नवीन सभागार में पत्रकार वार्ता में प्रभारी मंत्री ने औरंगजेब के समर्थन के सवाल पर कहा कि राणा सांगा हमारे आदर्श हैं। सपा प्रमुख की ओर से इशारा करते हुए कहा कि वह उन्हें गद्दार कहते हैं और जो अपने सगे भाई का सिर काटकर पिता के सामने पहुंचा, उसका समर्थन करते हैं। जो लोग संविधान की प्रतिलिपि लेकर देशभर में घूमे। उन्होंने 2024 में राजनीतिक ठगी की। वह लोग कहते थे कि अगर तीसरी बार मोदी आए तो संविधान बदल देंगे, आरक्षण समाप्त कर देंगे। मोदी आए, मगर ऐसा कुछ नहीं हुआ।
भाजपा सरकार में अपराध पर जीरो टॉलरेंस, अंत्योदय से गरीबी कल्याण, स्वास्थ्य उपहार के साथ विरासत और विकास की ओर ही डबल इंजन की सरकार का सार है। अभी तक 222 अपराधी मुठभेड़ में मारे गए। कानून को चुनौती देने में 28085 इनामी अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए जेल भेजा गया। पहले इन्हीं अपराधियों को तत्कालीन सरकारों का संरक्षण प्राप्त था। कानून व्यवस्था के साथ शिक्षा, स्वास्थ्य, आर्थिक विकास, किसान कल्याण, सांस्कृतिक विकास समेत हर क्षेत्र में देश उन्नति कर रहा है।