Minor Lover Kills Married Girlfriend In Raipur: Accused Said- She Cheated On Her Husband And – Amar Ujala Hindi News Live – रायपुर में नाबालिग प्रेमी ने शादीशुदा प्रेमिका की हत्या की:आरोपी बोला


राजधानी रायपुर में प्रेम प्रसंग के चलते नाबालिग प्रेमी ने महिला प्रेमिका को मौत के घाट उतार दिया। नाबालिग प्रेमी को पता चला कि उस महिला किसी दूसरे के साथ भी अफेयर था। शक में उसने महिला की हत्या की योजना बनाई। आरोपी ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया है। मामले में पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। घटना धरसींवा थाना क्षेत्र की है।

Trending Videos

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, धरसींवा थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम मोहंदी स्थित एक खेत में एक महिला का शव सड़ा-गला और अर्धनग्न अवस्था में मिली। जिसे कुत्ते नोंचकर खा रहे थे। इसकी सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर घटना स्थल पहुंची। मामले में मर्ग कायम कर शव का पोस्टमार्टम कराया गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पटा चला कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने मृतिका के गर्दन में धारदार और नुकीली चीज से वार किया है। साथ ही गला दबाने से महिला की मृत्यु हुई है। अंधेकत्ल की घटना की पुलिस ने जांच शुरू की।

पुलिस ने मृतिका के पति सहित अन्य रिश्तेदारों से घटना के संबंध में विस्तृत पूछताछ की। इस दौरान पुलिस को मृतिका के प्रेम संबंध के बारे में पटा चला। महिला की किसी नाबालिग के साथ अफेयर था। इस पर पुलिस ने प्रेमी नाबालिग को पकड़ा और उससे पूछताछ की। पूछताछ में उसने बताया कि उसका मृतिका के साथ पूर्व से प्रेम संबंध था। इसी दौरान मृतिका किसी अन्य व्यक्ति से बात करने की जानकारी मिली। इस संबंध में 20 मार्च को दोनों के बीच विवाद भी हुआ था। जिस पर प्रेमी ने महिला की हत्या करने की योजना बना डाली और अपनी योजना में अपने साथी समीर निषाद उर्फ भुरू एवं कोमल धीवर को शामिल किया। 

योजना के अनुसार नाबालिग प्रेमी ने 20-21 मार्च की दरम्यानी रात्रि मृतिका को अंतिम बार मिलने बुलाया। वह अपने साथियों के साथ मृतिका के घर बाहर गया। मृतिका अपने घर से बाहर आयी, तो तीनों ने मिलकर महिला को बाइक में बैठाकर सूनसान स्थान के एक खेत में ले जाया। इसके बाद अपने पास रखें स्टील का धारदार नुकीली चम्मच से मृतिका के गर्दन में वारकर दिया। साथ ही उसकी गला दबाकर हत्या कर दिये। मामले में पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *