
मोगा सीआईए स्टाफ ने गुप्त सूचना के आधार पर संधूआं वाला रोड से एक व्यक्ति को 250 ग्राम हेरोइन ,एक मोटरसाइकल के साथ गिरफ्तार किया है। एसपीडी बाल कृषण सिंगला ने बताया कि मोगा सीआईए स्टाफ ने खास मुखबिर की सूचना के आधार पर मोगा के संधूआं वाला रोड से सनी नाम के एक व्यक्ति को 250 ग्राम हेरोइन और एक मोटर साइकिल के साथ गिरफ्तार किया है। सनी जिला फिरोजपुर के रहने वाला हे और मोगा में पिछले कुछ दिनों से किराए के मकान पर रह कर नशा तस्करी कर रहा था।