Moradabad: Fire Broke Out In The Wheat Purchasing Centre Of The Mandi, Records And Furniture Burnt – Amar Ujala Hindi News Live – मुरादाबाद:मंडी के गेहूं क्रय केंद्र में लगी आग, अभिलेख
Moradabad: Fire Broke Out In The Wheat Purchasing Centre Of The Mandi, Records And Furniture Burnt – Amar Ujala Hindi News Live – मुरादाबाद:मंडी के गेहूं क्रय केंद्र में लगी आग, अभिलेख
मुरादाबाद मंडी परिसर स्थित गेहूं क्रय केंद्र में सोमवार की सुबह आग लग गई। फायर ब्रिगेड ने काफी प्रयास के बाद आग बुझाई। आग से फर्नीचर के साथ विभागीय अभिलेख भी जल गए। गनीमत रही कि गोदाम में रखा 34 क्विंटल गेहूं और बारदाना सुरक्षित बच गया।
Trending Videos
प्राथमिक तौर पर घटना का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है। मंडी परिसर स्थित गोदाम में विपणन विभाग का गेहूं क्रय केंद्र है। सोमवार की सुबह करीब सात बजे केंद्र में आग लग गई। आसपास के लोगों ने गोदाम से धुआं उठता देखकर शोर मचाया।
उस समय मंडी में काफी भीड़ थी। घटना की सूचना मिलने के बाद फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। अग्निशमन विभाग की टीम ने काफी प्रयास के बाद आग को नियंत्रित को कर लिया। आग से गोदाम में रखे सरकारी अभिलेख, चार कुर्सियां और फर्नीचर जल गया।
गोदाम में रखा किसानों से खरीदा गया 34.5 क्टिंटल गेहूं सुरक्षित रहा। गोदाम के दूसरे गेट के पास सेंध लगाई गई थी। सूचना पर पहुंचीं डिप्टी आरएमओ विनीता मिश्रा ने मुआयना किया। उन्होंने आशंका जताई कि चोरी के इरादे से सेंध लगाई गई है। इस मामले की जांच कराई जाएगी। विपणन विभाग प्राथमिकी दर्ज कराएगा।