Murderous Wife She Stabbed Husbands Neck And Shoulder 8-10 Times With Stick Blood Was Splattered On His Face – Amar Ujala Hindi News Live


loader


हमीरपुर जिले के मुस्करा कस्बे में सोमवार को शराबी पति से तंग आकर पत्नी ने पति की बांके से वार कर बेरहमी से हत्या कर दी। हत्या की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पति के गले और कंधे में आठ-दस वार मिले हैं। इसमें उसका खून बह जाने से मौत हो गई।

मुस्करा कस्बे के अरविंद रैकवार की सोमवार को पत्नी अनीता ने उसकी हरकतों से तंग आकर चाकू (बांका) से वार कर हत्या कर दी। पहले उसने घड़ियाली आंसू बहाकर पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की। मुस्करा थाना प्रभारी व सीओ की पूछताछ में महिला ने अपना जुर्म कबूल कर लिया।




Trending Videos

Murderous wife She stabbed husbands neck and shoulder 8-10 times with stick blood was splattered on his face

2 of 8

hamirpur murder case
– फोटो : amar ujala


पांच गहरे वार की वजह से मौत

पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार अरविंद के दोनों कंधों पर चार घाव, हाथों की उंगलियां मामूली कटी पाई गई। इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि पति ने बचने का भरपूर प्रयास किया परंतु गर्दन में पांच गहरे वार की वजह से मौत हो गई। यही कारण रहा कि घटना के बाद खून के छींटे न केवल महिला के चेहरे में पड़े, बल्कि दीवार पर भी पाए गए।


Murderous wife She stabbed husbands neck and shoulder 8-10 times with stick blood was splattered on his face

3 of 8

hamirpur murder case
– फोटो : amar ujala


चेहरे पर नहीं दिखा कोई अफसोस

घटना के दूसरे दिन मंगलवार को थाने में बैठी हत्यारोपी पत्नी अनीता के चेहरे पर अफसोस के कोई भाव नहीं दिखे। उसने पुलिस को बताया कि पति जुए व शराब का आदी था। उसकी आदत ने पूरा घर बर्बाद कर दिया। उसने बच्चों के भविष्य को ध्यान में रख गुस्से में ऐसा कदम उठाया। बताया कि कस्बे में खरीदा गया प्लॉट भी उसके नाम था। उसे पति अपने नाम कराने का दबाव बनाता था। बात-बात में दूसरी शादी करने की बात कहता था।


Murderous wife She stabbed husbands neck and shoulder 8-10 times with stick blood was splattered on his face

4 of 8

hamirpur murder case
– फोटो : amar ujala


अज्ञात के खिलाफ मुकदमा, महिला भेजी गई जेल

बेटे राजेश की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की है। बेटे ने तहरीर में बताया गया कि मां ने रवि गुप्ता के मोबाइल पर कॉल कर उसे बताया कि उसकी तबीयत खराब है। घर जाने पर उसने पिता को खून से लथपथ मृत पड़ा देखा। वहीं, मां के बाएं हाथ में चोट लगने से खून बहता देखा। पुलिस ने जांच के आधार पर आरोपी अनीता को जेल भेजा है।


Murderous wife She stabbed husbands neck and shoulder 8-10 times with stick blood was splattered on his face

5 of 8

hamirpur murder case
– फोटो : amar ujala


पैतृक गांव में किया अंतिम संस्कार

अरविंद महोबा जिले के खरेला थानांतर्गत कुड़ार का निवासी था। वह काम के चलते दस साल से कस्बे में रहता था। पहले वह एक निजी नलकूप में रहता था और बाद में प्लाट खरीद उसमें मकान बना सीमेंट के चादर की छत डाल परिवार समेत रह रहा था। मंगलवार को पोस्टमार्टम के बाद भाई व मां शव कुड़ार गांव ले गए। वहां उसका अंतिम संस्कार कराया गया।




Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *