Naxalism End From Roots By March 2026, Amit Shah And Vishnudeo Sai Tweets – Amar Ujala Hindi News Live – ‘नक्सलवाद का जड़ से होगा खात्मा’:गृहमंत्री अमित शाह के ट्वीट पर सीएम साय बोले
Naxalism End From Roots By March 2026, Amit Shah And Vishnudeo Sai Tweets – Amar Ujala Hindi News Live – ‘नक्सलवाद का जड़ से होगा खात्मा’:गृहमंत्री अमित शाह के ट्वीट पर सीएम साय बोले
Amit shah tweets on Naxalism: छत्तीसगढ़ में लाल आतंक यानी नक्सलियों के खिलाफ फोर्स ने जंग छेड़ रखा है। बस्तर संभाग के नक्सल प्रभावित जिलों के बीहड़ एरिया में पुलिस फोर्स के जवान कूद पड़े हैं। लगातार नक्सल ऑपरेशन के लिये सर्चिंग जारी है। ऐसे में जवानों और सरकार का मनोबल बढ़ा हुआ है। केंद्र और राज्य की बीजेपी सरकार के हौसले बुलंद हैं। जवानों के इसी आदम्य साहस को देखकर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने ट्वीट कर कहा कि 31 मार्च 2026 तक भारत से नक्सलवाद को हमेशा के लिए जड़ से उखाड़ फेंकने के लिए दृढ़ संकल्पित हैं।
Trending Videos
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ट्वीट कर लिखा कि 31 मार्च 2026 तक भारत से नक्सलवाद को हमेशा के लिए जड़ से उखाड़ फेंकने के लिए दृढ़ संकल्पित हैं। नक्सल मुक्त भारत के निर्माण की दिशा में जवानों ने एक बड़ा कदम उठाते हुए आज देश ने वामपंथी उग्रवाद से सबसे अधिक प्रभावित जिलों की संख्या 12 से घटाकर मात्र 6 करके एक नया मील का पत्थर हासिल किया है। मोदी सरकार नक्सलवाद के प्रति स्पष्ट दृष्टिकोण और सर्वव्यापी विकास के लिए अथक प्रयासों के साथ सशक्त, सुरक्षित और समृद्ध भारत का निर्माण कर रही है।
31 मार्च 2026 तक भारत से नक्सलवाद को हमेशा के लिए जड़ से उखाड़ फेंकने के लिए दृढ़ संकल्पित हैं।
Taking a giant stride towards building a Naxal-free Bharat, today our nation achieved a new milestone by significantly reducing the number of districts most affected by left-wing extremism to just 6 from 12. The Modi government is building a Sashakt, Surakshit and Samriddh Bharat…
इसके बाद छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय ने ट्वीट कर लिखा कि छत्तीसगढ़ एक ऐतिहासिक परिवर्तन का गवाह बन रहा है। वर्षों के संघर्ष के बाद राज्य आखिरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह के दूरदर्शी नेतृत्व में नक्सलवाद पर काबू पा रहा है। जैसे-जैसे लोग हिंसा के बजाय शांति को चुनते हैं और मुख्यधारा में लौटते हैं। हमारा देश एक उज्जवल भविष्य की ओर बढ़ रहा है।
Chhattisgarh is witnessing a historic transformation!
After years of struggle, the state is finally overcoming Naxalism under the visionary leadership of Hon’ble Prime Minister Shri Narendra Modi Ji and Hon’ble Home Minister Shri Amit Shah Ji.