Nia Raids 12 Places In Jammu And Kashmir – Amar Ujala Hindi News Live


जम्मू कश्मीर में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने एक बार फिर बड़ी कार्रवाई की है। जम्मू की 12 जगहों पर तलाशी अभियान चल रहा है। राष्ट्रीय जांच एजेंसी सीमापार से आतंकवादियों की घुसपैठ से संबंधित मामलों के सिलसिले में छापेमारी कर रही है। 

Trending Videos

राष्ट्रीय जांच एजेंसी के एक अधिकारी ने जानकारी देते हुए कहा कि खुफिया इनपुट के आधार पर सुबह से ही पुलिस और सुरक्षा बलों के साथ मिलकर छापेमारी की जा रही है। ओवरग्राउंड वर्कर्स और हाइब्रिड आतंकवादियों के ठिकानों पर छापा मारा है। समर्थकों और कार्यकर्ताओं के परिसरों पर तलाशी ली जा रही है। 

अधिकारियों के अनुसार, यह मामला पिछले साल 24 अक्टूबर को दर्ज किया गया था जब जानकारी मिली थी कि लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद जैसे प्रतिबंधित आतंकी संगठनों के सक्रिय आतंकवादी अंतरराष्ट्रीय सीमा और नियंत्रण रेखा के रास्ते भारत में घुसे थे।

आधिकारिक जानकारी के अनुसार, इन घुसपैठों को जम्मू क्षेत्र के गांवों में मौजूद ओवरग्राउंड वर्कर्स और अन्य आतंकवादियों के सहयोगियों ने मदद दी थी, जो आतंकवादियों को रसद सहायता, खाना, आश्रय और धन दे  रहे थे।

ये भी पढ़ें: High Alert : पाकिस्तान में आतंकी हमलों के बाद जम्मू-कश्मीर में हाई अलर्ट, सेना को गश्त बढ़ाने के निर्देश

वहीं दूसरी तरफ एनआईए ने गृह मंत्रालय के निर्देश पर 24 अक्टूबर को अंतरराष्ट्रीय सीमा और नियंत्रण रेखा के जरिए भारतीय क्षेत्र में लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े सक्रिय आतंकवादियों की घुसपैठ के संबंध में सूचना के आधार पर मामला दर्ज किया था।

जानकारी के लिए बता दें कि आतंकवाद निरोधी एजेंसी ने पिछले साल नवंबर में मामले के सिलसिले में इसी तरह की तलाशी ली थी। इस दौरान एनआईए को संदिग्धों के परिसरों से कई आपत्तिजनक दस्तावेज मिले थे। 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *