Paonta Sahib: ओपन वर्ग की माली पंजाब के कमल के नाम तो सिरमौर केसरी बने पाँवटा साहिब के जसवीर सिंह
पाँवटा साहिब के होली मेले का विशाल दंगल के साथ हुआ विधिवत समापन, सैंकड़ों पहलवानों ने किया मल्लयुद्ध
पाँवटा साहिब में आयोजित ऐतिहासिक होली मेले का विशाल दंगल के साथ विधिवत समापन हो गया है। मेले में आयोजित विशाल दंगल के दौरान बतौर मुख्यातिथि उपमंडलाधिकारी एवं कार्यकारी अधिकारी नप पांवटा साहिब गुंजीत सिंह चीमा ने शिरकत की। दंगल के दौरान पांवटा साहिब में दंगल की 02
प्रतियोगिताएं आयोजित की गई जिसमें एक ओपन तथा दूसरी सिरमौर केसरी के नाम से आयोजित करवाई गई। प्रतियोगिता में 150 से अधिक नामी पहलवानों ने अपने दांव पेंच दिखाए, जिसमे युवतियाँ भी शामिल रही। ओपन वर्ग में पंजाब के कमल विजेता रहे जिनको 51 हजार रुपए का नकद पुरस्कार तथा ट्रॉफी व उपविजेता पंजाब के ही जितेंद्र को 31 हजार की राशि तथा ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया।
वहीं, सिरमौर केसरी वर्ग में पाँवटा साहिब के बेहड़ेवाला के जसवीर सिंह विजेता रहे जिनको 30 हजार रुपए व ट्रॉफी तथा उपविजेता सुरेन्द्र रहे जिनको 20 हजार रुपए के साथ ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। कार्यकारी अधिकारी पांवटा साहिब गुंजित सिंह चीमा ने दंगल के विजेताओं को पुरस्कार वितरित किए।
इस अवसर पर तहसीलदार ऋषभ शर्मा, नगर परिषद की चेयरपर्सन निर्मल कौर उपाध्यक्ष ओम प्रकाश कटारिया तथा नगर परिषद के पार्षदों सहित गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।