पंजाब के जालंधर के गांव ताजपुर स्थित द चर्च ऑफ ग्लोरी एंड विस्डम के पास्टर प्रोफिट बजिंदर सिंह पर एक महिला ने कथित मारपीट का आरोप है। थाना सिटी कपूरथला में महिला की शिकायत पर दर्ज केस होने के बाद मामले की जांच के लिए तीन सदस्यीय एसआईटी कर रही है।
पास्टर के खिलाफ केस दर्ज होने के कई दिनों बाद इस मामले से जुड़ा एक वीडियो भी सामने आया है। ये सीसीटीवी वीडियो फरवरी 2025 का है, जो अब वायरल हो रहा है। वीडियो में खुद को ईसाई पैगंबर बताने वाला पास्टर बजिंदर सिंह एक महिला समेत अपने कर्मचारियों के साथ मारपीट करता हुआ दिख रहा है। हालांकि अमर उजाला इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।
पास्टर के खिलाफ 22 वर्षीय महिला की शिकायत के बाद आईपीसी की धारा 354-ए, 354-डी और 506 के तहत यौन उत्पीड़न, पीछा करने और आपराधिक धमकी के लिए एफआईआर दर्ज हुई है। इसके बावजूद अभी तक पास्टर बजिंदर सिंह के खिलाफ कोई कोई कार्रवाई नहीं हुई है। हालांकि मामले की जांच के लिए एसपी-फगवाड़ा रुपिंदर कौर भट्टी की देखरेख में एसआईटी बनाई गई है।
महिला ने लगाए गंभीर आरोप
थाना सिटी में दर्ज एफआईआर में कपूरथला निवासी महिला ने बताया कि प्रोफिट बजिंदर सिंह के जालंधर के गांव ताजपुर स्थित द चर्च ऑफ ग्लोरी एंड विस्डम नाम से मसीही सत्संग में उसके माता-पिता ने अक्टूबर 2017 में इसकी चर्च में जाना शुरू किया था। उस समय में वह 17 साल की थी। जहां पर उसने मेरा फोन नंबर ले लिया और फोन पर मेरे साथ उल्टी सीधी बातें करने लगा और मैसेज भी करने लगा। इसके ऐसे मैसेज वह डरने लगी। वह इन हरकतों को अपने माता-पिता को बताने से भी डरने लगी थी, लेकिन उसका फोन पर गलत बातें करने का सिलसिला जारी रहा। उसने बताया कि उसके बाद 2022 में उसने मुझे संडे के दिन चर्च में कैबिन में अकेले बिठाना शुरू कर दिया। जब-जब वह कैबिन में अकेली होती थी, तो यह कैबिन में आकर उसे गलत तरीके से छूता था। जिससे वह बुरी तरह से डरी हुई है।
जान से मारने की धमकी दी
महिला ने आरोप लगाया कि पादरी ने किसी से शिकायत करने पर उसे और उसके परिवार के सदस्यों को जान से मारने की धमकी भी दी। अब इस मामले को लेकर जिला पुलिस ने तीन सदस्यीय एसआईटी गठित कर दी है। जिससे पास्टर की मुश्किलें और बढ़ गई हैं। गौर हो कि पास्टर बजिंदर सिंह के कार्यक्रमों में बॉलीवुड नामचीन एक्टर-एक्ट्रेस आते रहे हैं। डीआईजी जालंधर रेंज नवीन कुमार सिंगला ने बताया कि एसआईटी को जल्द से जल्द जांच करके रिपोर्ट सौंपने के लिए कहा गया है।