
खालिस्तान समर्थक और खडूर साहिब से सांसद अमृतपाल सिंह पर लगाए गए राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम (एनएसए) की अवधि 22 मार्च को समाप्त हो चुकी है लेकिन इसे बढ़ाने पर अभी तक कोई नया आदेश जारी नहीं किया गया है। ऐसे में माना जा रहा है कि अमृतपाल सिंह को भी उनके अन्य सात साथियों की तरह पंजाब की जेल में स्थानांतरित किया जा सकता है। पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट में 25 मार्च को एक सुनवाई के दौरान अमृतपाल पर (एनएसए) बढ़ाने के बारे में तय होगा। इस मामले में पंजाब सरकार अपना पक्ष रखेगी।