Roorkee: Two Youths Entered The Truck And Beat Up The Driver For Not Giving Way To The Car, Video Goes Viral – Amar Ujala Hindi News Live


कार को साइड न देने से नाराज कार सवार दो युवकों ने ट्रक को रोक लिया और चालक से गाली-गलौज की। विरोध करने पर दोनों ने ट्रक के केबिन में घुसकर चालक को बुरी तरह से पीटना शुरू कर दिया। मारपीट होता देख आसपास के लोग मौके पर जमा हो गए और सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने केबिन में घुसकर चालक को बचाया। साथ ही दोनों युवकों को हिरासत में लेकर कोतवाली ले आई।

Trending Videos

रविवार की दोपहर करीब दो बजे नगला इमरती गांव निवासी इरफान मंगलौर से ट्रक लेकर गांव आ रहा था। जैसे ही वह नगला इमरती अंडरपास के पहुंचा तो ट्रक मोड़ने लगा। इस बीच लक्सर की ओर से आ रही एक कार ने साइड देने के लिए हॉर्न दिया।

आगे जाम लगने की वजह से ट्रक चालक साइड नहीं दे पाया। इससे नाराज युवकों ने कार बीच हाईवे पर ही खड़ी कर दी और नीचे उतरकर चालक से गाली-गलौज शुरू कर दी। चालक ने विरोध किया तो युवकों ने ट्रक के केबिन की खिड़की खोली और अंदर जा घुसे। इसके बाद युवकों ने चालक को बुरी तरह पीटना शुरू कर दिया। जिससे मौके पर हंगामा हो गया।

ऋषिकेश-गंगोत्री हाईवे पर हादसा: बगड़धार में खाई में गिरी कार, LIU के सब इंस्पेक्टर की दर्दनाक मौत



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *