Rudranath Temple Uttarakhand Only 140 Devotees Will Go On Rudranath Yatra Every Day Chardham Yatra 2025 – Amar Ujala Hindi News Live

Rudranath Temple Uttarakhand Only 140 Devotees Will Go On Rudranath Yatra Every Day Chardham Yatra 2025 – Amar Ujala Hindi News Live


जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने रुद्रनाथ यात्रा को लेकर अधिकारियों और हकहकूकधारियों के साथ बैठक की। इस दौरान बतायाा गया कि रुद्रनाथ यात्रा पर हर दिन दो बजे तक अधिकतम 140 श्रद्धालु ही जा सकेंगे। यात्रा के लिए ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों तरह से परमिट दिए जाएंगे।

Trending Videos

जिलाधिकारी ने बैठक में वन विभाग को पैदल मार्ग के सुधारीकरण और मार्ग पर साइनबोर्ड व रिफ्लेक्टर लगाने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि रुद्रनाथ मंदिर में रोटेशन पर एक पुलिस कर्मी और एक होमगार्ड कर्मी की तैनाती की जाए। साथ ही स्वास्थ्य विभाग को वॉलिंटियर तैनात करते हुए उसे फर्स्ट एड व ऑक्सीजन सिलिंडर यूज करने का प्रशिक्षण भी दिया जाए।

यात्रा मार्ग पर बीएसएनएल की कनेक्टिविटी की व्यवस्था के भी निर्देश दिए। डीएम ने संबंधित विभागों और यात्रा से जुड़ी समितियों को समन्वय बनाकर काम करने को कहा, जिससे यात्रा को सुगमता से संचालित किया जा सके। यात्रा सीजन में गोपीनाथ मंदिर तक वाहनों के आने की मांग पर डीएम ने एसडीएम, ईओ व पुलिस को व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए।

ये भी पढ़ें…Uttarakhand: ऐश्वर्या की सक्रिय सियासी पारी का आगाज, बोलीं- हर जिम्मेदारी निभाउंगी, मां के सपने भी करुंगी पूरा

केदारनाथ वन्य जीव प्रभाग के प्रभागीय वनाधिकारी तरुण एस ने बताया कि पांच गांवों की ईडीसी गठित की गई है। ईडीसी के माध्यम से टेंट आवंटित किए जाएंगे। यात्रा से पूर्व मार्ग पर बायो टॉयलेट लगा दिए जाएंगे। साइबन बोर्ड बना दिया गया है।

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *