Sambhal Violence: One Accused Involved In Stone Pelting Arrested, Judicial Commission Records Sp Statement – Amar Ujala Hindi News Live

Sambhal Violence: One Accused Involved In Stone Pelting Arrested, Judicial Commission Records Sp Statement – Amar Ujala Hindi News Live


संवाद न्यूज एजेंसी, संभल
Published by: विमल शर्मा

Updated Sat, 12 Apr 2025 11:49 AM IST

संभल में 24 नवंबर को जामा मस्जिद सर्वे के दौरान हुए बवाल के मामले में हिंदूपुरा खेड़ा निवासी कामरान उर्फ अकमल को नखासा पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी आगजनी और पत्थरबाजी में शामिल था, जिसकी पहचान सीसीटीवी फुटेज से हुई। उधर, एसपी केके विश्नोई ने न्यायिक आयोग के सामने अपना बयान दर्ज करवाया है।


Sambhal violence: One accused involved in stone pelting arrested, Judicial Commission records SP statement

संभल हिंसा
– फोटो : संवाद


loader

Trending Videos



विस्तार


संभल में 24 नवंबर को जामा मस्जिद सर्वे के दौरान हुए बवाल में शामिल आरोपी हिंदूपुरा खेड़ा निवासी कामरान उर्फ कामरान अकमल को नखासा थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी आगजनी और पत्थरबाजी में शामिल था। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की पहचान की गई थी। लगातार आरोपी की तलाश की जा रही थी।

Trending Videos

शुक्रवार को बैनुआ वाला चौराहा तुर्तीपुर इल्हा से गिरफ्तार किया गया है। सीओ असमोली कुलदीप कुमार ने बताया कि आरोपी को न्यायालय से जेल भेज दिया गया है। सीओ असमोली ने बताया कि नखासा थाना क्षेत्र के नखासा तिराहा और हिंदूपुरा खेड़ा में बवाल किया गया था। नखासा तिराहे पर उपद्रवियों ने पुलिसकर्मियों की बाइकों को फूंक दिया था।

इसके अलावा पुलिस पर पत्थरबाजी और फायरिंग की थी। छानबीन में आरोपी आगजनी और पत्थरबाजी करता हुआ पाया गया। इसके आधार पर ही आरोपी की तलाश की जा रही थी। अब गिरफ्तार किया जा सका है। मालूम हो संभल कोतवाली और नखासा थाना पुलिस 82 आरोपी गिरफ्तार कर चुकी है। इसमें जामा मस्जिद कमेटी के सदर जफर अली एडवोकेट भी शामिल हैं। तीन महिलाएं भी बवाल में आरोपी हैं, जो जेल में बंद हैं।

117 करोड़ की साइबर ठगी: 2903 शिकायतें दर्ज… तब यह केस आया सामने, सीबीआई ने पूछताछ कर तीन आरोपियों को छोड़ा



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *