मेरठ में पति सौरभ की हत्या के मामले में जेल में बंद पत्नी मुस्कान रस्तोगी और उसके प्रेमी साहिल को मुख्य जेल में शिफ्ट कर दिया गया है। दस दिन बाद जेल प्रशासन ने नियमानुसार उन्हें शिफ्ट किया है। जेल में मुस्कान का नया पता 12 बी और साहिल शुक्ला का नया ठिकाना 18ए बैरक है।
कातिल मुस्कान ने जेल में सिलाई सीखने की इच्छा जताई है, अब मुस्कान को सिलाई कढ़ाई के ट्रेनिंग दी जाएगी। वहीं, साहिल शुक्ला ने खेती करने का आग्रह किया। अब साहिल जेल में सब्जियां उगाएगा।
Trending Videos
2 of 10
आरोपी साहिल और मुस्कान
– फोटो : अमर उजाला
मुस्कान और साहिल को मुख्य बैरकों में किया शिफ्ट
वरिष्ठ जेल अधीक्षक डा. वीरेश राज शर्मा ने बताया कि 19 मार्च को पुलिस ने दोनों हत्यारोपियों को न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। नियमानुसार, पहले दस दिन बंदियों को जेल के भीतर मुलाहिजा बैरक में रखने का प्रावधान है। साहिल और मुस्कान को भी मुलाहिजा बैरक में रखा गया था। शनिवार को दस दिन पूरे हो गए। इसके बाद जेल प्रशासन ने साहिल और मुस्कान को मुख्य बैरक में अन्य बंदियों के साथ शिफ्ट कर दिया।
3 of 10
जेल मे मिलने पहुंची साहिल की नानी
– फोटो : अमर उजाला
साहिल से मिली नानी
सौरभ मर्डर की हत्यारोपी मुस्कान से जेल में अभी तक परिवार का कोई सदस्य मिलने नहीं आया। वहीं साहिल की नानी जिला कारागार में उससे मिलकर आई। बुलंदशहर निवासी साहिल की नानी पुष्पा ने बताया कि साहिल उनका बहुत ख्याल रखता था। साहिल ने कहा है कि मैं बाहर आकर फिर से आपका ख्याल रखूंगा। वो मुझे समझाने की कोशिश कर रहा था, जिससे मैं उसकी चिंता न करूं। यकीन नहीं हो रहा साहिल ऐसा कर देगा। उनका कहना है कि साहिल को मुस्कान और नशे ने बर्बाद कर दिया। हमारा छोरा उसके पीछे पागल था। बुधवार को आरोपी साहिल की नानी उससे मिलने के लिए जेल पहुंची थी। यहां वह साहिल के कपड़े और नमकीन लेकर पहुंची थीं।
4 of 10
ब्रह्मपुरी में शास्त्री की कोठी के पास युवक सौरभ कुमार की हुई हत्या के बाद मौके पर पुलिस
– फोटो : संवाद
फोरेंसिक टीम ने खून के नमूने लिए
सौरभ की हत्या करने के बाद पत्नी मुस्कान और प्रेमी साहिल सलाखों के पीछे हैं। मंगलवार को एएसपी ब्रह्मपुरी अंतरिक्ष जैन, ब्रह्मपुरी थाना पुलिस और फोरेंसिक की टीम सौरभ के किराए के मकान में पहुंचे। टीम ने मौके से खून के नमूने और फिंगर प्रिंट लिए। टीम ने बेडरूम और बाथरूम का भी नक्शा तैयार किया गया है। टीम ने घटनास्थल की वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी भी की। दो घंटे साक्ष्य जुटाने के बाद टीम वापस लौटी।
5 of 10
थाना ब्रह्मपुरी क्षेत्र के ब्रह्मपुरी में हुई युवक सौरभ कुमार की हत्या
– फोटो : संवाद
चार्जशीट दाखिल करने के लिए जुटे रहे सबूत
ब्रह्मपुरी के इंदिरा नगर में सौरभ की हत्या पत्नी मुस्कान रस्तोगी ने प्रेमी साहिल शुक्ला के साथ कर दी थी। आरोपियों ने सौरभ की गर्दन काट दी थी। साहिल गर्दन अपने घर लेकर गया था। जिसके बाद दोनों शिमला, कसोल और मनाली घूमने गए थे। वापस आने के बाद वारदात का पर्दाफाश हो गया था। ब्रह्मपुरी पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने के बाद दोनो आरोपी को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया था। इस मामले में पुलिस जल्द चार्जशीट दाखिल करने के लिए साक्ष्य जुटा रही है।