HP Education News: कम एनरोलमेंट वाले सीनियर सेकेंडरी स्कूलों के मर्जर के लिए दो तरह का फार्मूला, जानिए क्या कहते हैं शिक्षा मंत्री… ddnewsportal.com

HP Education News: कम एनरोलमेंट वाले सीनियर सेकेंडरी स्कूलों के मर्जर के लिए दो तरह का फार्मूला, जानिए क्या कहते हैं शिक्षा मंत्री…  ddnewsportal.com


HP Education News: कम एनरोलमेंट वाले सीनियर सेकेंडरी स्कूलों के मर्जर के लिए दो तरह का फार्मूला, जानिए क्या कहते हैं शिक्षा मंत्री…

हिमाचल प्रदेश के शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने कहा है कि हिमाचल में कम एनरोलमेंट वाले सीनियर सेकेंडरी स्कूलों के मर्जर के लिए दो तरह का फार्मूला है। शिक्षा मंत्री ने बताया कि या तो 11वीं और 12वीं कक्षाओं में सिंगल डिजिट एडमिशन यानी नौ से कम बच्चों को देखा जाएगा या फिर छठी से 12वीं तक की कक्षाओं में 25 से कम एडमिशन पर फैसला होगा। शिक्षा मंत्री ने बताया कि कैबिनेट

ने इसके लिए मुख्यमंत्री को अधिकृत कर दिया है और अब विभाग मुख्यमंत्री से इस बारे में अनुमति लेगा। शिक्षा मंत्री ने कहा कि सीनियर सेकेंडरी स्कूलों के मर्जर के लिए पांच किलोमीटर की दूरी का आधार पहले से तय है। शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने अहमदाबाद से लौटने के बाद शुक्रवार को सचिवालय में विभाग की समीक्षा के लिए लंबी बैठक की।

इसमें राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अलावा अन्य मामलों का अपडेट भी लिया गया। कॉलेज और सीनियर सेकेंडरी स्कूलों के युक्तिकरण को लेकर लंबी चर्चा हुई। शिक्षा मंत्री ने कमीशन भर्ती के लिए भेजे गए पदों के बाद संशोधित किए गए भर्ती नियमों के बारे में भी फीडबैक लिया। प्री-प्राइमरी टीचर भर्ती को लेकर बैठक में अवगत करवाया गया कि इस बारे में इलेक्ट्रॉनिक्स डिवेलपमेंट कॉरपोरेशन ने फाइल मुख्यमंत्री कार्यालय भेज दी है और वहां से तय होने के बाद यह भर्ती प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *