Singer Jubin Nautiyal Melodious Voice Stole The Show Youth Danced A Lot In Star Night – Amar Ujala Hindi News Live

Singer Jubin Nautiyal Melodious Voice Stole The Show Youth Danced A Lot In Star Night – Amar Ujala Hindi News Live


loader


बरेली में रंग-बिरंगी लाइटों से सजे फ्यूचर विश्वविद्यालय के मैदान में रविवार रात स्टार नाइट के दौरान जब गायक जुबिन नौटियाल मंच पर आए तो युवक-युवतियों का जोश देखने लायक था। युवा दिलों की धड़कन बन चुके जुबिन ने जब ऐ दिल संभल जा जरा…, खुदा ने इस जहां में सभी के लिए किसी न किसी को है बनाया…, न चैन से जीने देगी न चैन से मरने देगी… और हमनवा मेरे तू है तो मेरी सांसें चलें… गाना गाया तो युवा जमकर थिरके। 

शाम ढलने के साथ ही विद्यार्थियों व शिक्षकों का इंतजार खत्म हो गया और मंच संभालने के लिए जुबिन नौटियाल आ गए। छात्र- छात्राओं के शोर व तालियों की गड़गड़ाहट के बीच उनका स्वागत हुआ। समारोह में फ्यूचर यूनिवर्सिटी की प्रथम महिला संध्या गुप्ता, कुलाधिपति मुकेश गुप्ता, प्रो चांसलर दीप गुप्ता, कार्यवाहक कुलपति प्रो. पंकज कुमार मिश्रा मंच पर उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें- UP: अंधेरे में होता ऐसे केबिन का इंतजाम, लड़कियों को कमीशन पर रखते हैं हुक्का बार वाले; खुले चौंकाने वाले राज




Trending Videos

Singer Jubin Nautiyal melodious voice stole the show youth danced a lot in Star Night

2 of 5

गायक जुबिन नौटियाल
– फोटो : अमर उजाला


खचाखच भरे मैदान में देर रात तक गीत-संगीत का यह दौर चलता रहा। जुबिन ने गानों के बीच … दिल की चोटों ने मुझे चैन से रहने नहीं दिया, जब चली सर्द हवा तब-तब तुम्हें याद किया, शायरी से माहौल को जोश से भर दिया। देर रात तक चली इस महफिल के साथ ही फ्यूचर विश्वविद्यालय में दो दिवसीय वार्षिक सांस्कृतिक महोत्सव फ्यूचर फिस्टा 2025 मेलेंज का रविवार को समापन हो गया।


Singer Jubin Nautiyal melodious voice stole the show youth danced a lot in Star Night

3 of 5

गायक जुबिन नौटियाल
– फोटो : अमर उजाला


समापन समारोह की शुरुआत मंच पर उत्तरी एवी डांस ग्रुप ने अपनी मनमोहक व ऊर्जावान प्रस्तुति के साथ की। ग्रुप की भारतीय व पश्चिमी नृत्य शैली की प्रस्तुति ने वहां मौजूद सभी लोगों को थिरकने पर मजबूर कर दिया। पूरा परिसर तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। हर तरफ युवाओं में उत्साह नजर आ रहा था। 


Singer Jubin Nautiyal melodious voice stole the show youth danced a lot in Star Night

4 of 5

स्टार नाइट में युवाओं की भीड़
– फोटो : अमर उजाला


इसके बाद माहौल को खुशनुमा बनाने के लिए मंच पर आए कॉमेडी नाइट्स फेम हास्य कलाकार सिराज खान ने अपने चुटीले व्यंग्य से सभी को खूब गुदगुदाया। उनके संवादों में युवाओं से जुड़ी हल्की-फुल्की बातें, सामाजिक संदेश और हास्य का संतुलित मिश्रण रहा। 


Singer Jubin Nautiyal melodious voice stole the show youth danced a lot in Star Night

5 of 5

गायक जुबिन नौटियाल
– फोटो : अमर उजाला


दो दिवसीय आयोजन की रूपरेखा और संचालन का नेतृत्व ग्रुप डायरेक्टर डॉ. हेमंत यादव और डॉ. एमके सिंह ने किया। कुलाधिपति मुकेश गुप्ता ने कहा कि फ्यूचर फिस्टा 2025 मेलेंज केवल एक उत्सव नहीं था। यह छात्रों के लिए जीवन का अनुभव भी था।




Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *