{“_id”:”67fb963faf402a39270a3cfa”,”slug”:”six-cows-died-in-raipur-suspected-to-have-died-due-to-eating-waste-material-congress-blames-state-government-2025-04-13″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Raipur: रायपुर में छह गायों की मौत, अपशिष्ट पदार्थ खाने से मौत की आशंका, कांग्रेस ने राज्य सरकार पर लगाए आरोप”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से लगे कन्हैरा गांव में छह गायों की शव मिली है। वेस्ट मटेरियल खाने से गायों की मौत की आशंका जताई जा रही है। हालांकि यह स्पष्ट नहीं हुई है कि मौत कैसे हुई है।
रायपुर में छह गायों की मौत – फोटो : अमर उजाला
Trending Videos
विस्तार
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से लगे कन्हैरा गांव में छह गायों की शव मिली है। वेस्ट मटेरियल खाने से गायों की मौत की आशंका जताई जा रही है। हालांकि यह स्पष्ट नहीं हुई है कि मौत कैसे हुई है। मामले को लेकर कांग्रेस राज्य सरकार को घेरने में लग गई है। कांग्रेस ने सरकार को जिम्मेदार ठहराया है।
Trending Videos
यह पूरा मामला उरला थाना क्षेत्र के कन्हैरा गांव की है। यहां के शमशान घाट के पास छह गायों के शव मिले हैं। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और गौवंशों के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। आशंका जताई जा रही हैं कि गायों की मौत वहां फेंके गए औद्यौगिक अपशिष्ट खाने से हुई होगी।
गायों की संदिग्ध तरीके से मौत को लेकर पशु प्रेमी और गौ-सेवकों समेत ग्रामीणों में आक्रोश है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।