Paonta Sahib: निःशुल्क नेत्र जाँच शिविर में 60 व्यक्तियों की जाँच, सन फार्मा ने लगाया शिविर
सन फार्मा कम्यूनिटी हेल्थ केयर सोसायटी ने गांव पातलियों, बातामंडी के सभी उम्र के व्यक्तियों के लिए पातलियों पंचायत घर
में एक निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया। कुल 60 व्यक्तियों की जांच की गई और आवश्यकतानुसार चश्मे की सलाह दी गई। चिकित्सा अधिकारी डॉ नीना सबलोक और उनकी टीम नर्स निशा देवी और आशा देवी ने बताया कि भविष्य में भी ऐसे
शिविर आयोजित किए जाएंगे और सन फार्मा टीम ने पांवटा साहिब से ऑप्टोमेट्रिस्ट टीम को धन्यवाद दिया। प्रधान पातलियों ने इसका मूल्यांकन किया। अगला दृष्टि जांच शिविर मई 2025 में अमरकोट में आयोजित किया जाएगा।