Up: After Two Days Of Heat, The Weather Will Change Again From 18th, There Will Be Light Rain In These Distric – Amar Ujala Hindi News Live

Up: After Two Days Of Heat, The Weather Will Change Again From 18th, There Will Be Light Rain In These Distric – Amar Ujala Hindi News Live


Weather of UP: कुछ दिनों की राहत के बाद मंगलवार से प्रदेश में तापमान बढ़ना शुरू हो गया है। हालांकि तापमान बढ़ने का यह क्रम 18 अप्रैल से एक बार फिर से थमेगा। 


UP: After two days of heat, the weather will change again from 18th, there will be light rain in these distric

मौसम में बदलाव के बाद बढ़ी गर्मी।
– फोटो : amar ujala


loader

Trending Videos



विस्तार


प्रदेश में मंगलवार से मौसम ने अपनी चाल बदली है। पश्चिमी विक्षोभ के मद्धिम पड़ते ही अधिकतर इलाकों में पारा चढ़ना शुरू हो गया। मौसम विभाग का कहना है कि अगले दो दिन पूर्वी और पश्चिमी इलाकों में मौसम शुष्क रहेगा और दिन व रात के पारे में बढ़ोतरी होगी। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि 18 से 20 अप्रैल के बीच एक नए पश्चिमी विक्षोभ और पुरवा हवा के असर से पूर्वी और पश्चिमी हिस्सों में बूंदाबांदी के आसार हैं। इससे 18 से 20 अप्रैल के बीच तापमान में गिरावट आएगी और तात्कालिक तौर पर गर्मी से राहत मिलेगी।

Trending Videos

इस मानसून में यूपी में होगी अच्छी बारिश

मौसम विभाग ने मानसून सीजन (जून से सितंबर-2025) के लिए पूर्वानुमान जारी किया है। इसमें कहा गया है कि इस बार यूपी में अच्छी बारिश होने के आसार हैं। आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि इस बार बुंदलखंड को छोड़कर बाकी जगहों पर सामान्य के मुकाबले 105 प्रतिशत बारिश होने के संकेत हैं। अलनीनो और हिंद महासागरीय द्विध्रुव के तटस्थ रहने के भी संकेत हैं। उन्होंने बताया कि इस बार यूरेशियन स्नो कवर के कम रहने से भी यहां मानसून बेहतर होने की परिस्थितियां बनेंगी।







Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *