
देह व्यापार की सरगना सहित दो महिलाओं की तलाश करने के लिए जिला पुलिस की टीमों ने पंजाब की खाक छानी लेकिन पिंकी का तीसरे दिन भी पता नहीं चल सका। पुलिस ने देह व्यापार से मुक्त कराई गई लड़कियों के बयान के आधार पर पाकबड़ा सहित कई स्थानों पर दबिश दी है।
कांशीराम नगर में गोशाला की आड़ में देह व्यापार चलाने वाली संचालिका पिंकी की तलाश करने के लिए पुलिस की टीमों ने दिल्ली के बाद पंजाब के संभावित ठिकानों पर छापा मारा लेकिन उसका पता नहीं चल सका।
पुलिस को जानकारी मिली है कि वह एक अन्य महिला को साथ लेकर फरार गई है। इधर देह व्यापार से मुक्त कराई गई तीन लड़कियों का सीओ सिविल लाइंस कुलदीप गुप्ता ने बयान दिया। बयान के आधार पर पुलिस ने तथ्यों को सत्यापित करने के लिए पाकबड़ा पुराना डाकखाना स्थित एक मकान में छापा मारा था।

2 of 8
मुरादाबाद में मुठभेड़ के बाद पकड़े गए आरोपी
– फोटो : अमर उजाला
इसी प्रकार अन्य कई स्थानों पर दबिश दी गई है। सीओ का कहना है कि लड़कियों के बयान के आधार पर कई तथ्य सत्यापित किए जा रहे हैं। ट्रेन से तीन लड़कियों के बेटिकट पकड़े जाने के बाद मझोला पुलिस ने 21 अगस्त को सीडब्ल्यूसी अध्यक्ष की ओर से सामूहिक दुष्कर्म, मारपीट और पॉक्सो एक्ट का केस दर्ज किया था। इस मामले में महिला समेत चार लोगों को आरोपी बनाया गया था।

3 of 8
मुरादाबाद में देह व्यापार कांड की जांच करती पुलिस
– फोटो : अमर उजाला
देह व्यापार से मुक्त कराई गई तीन लड़कियों का हुआ कलम बंद बयान
देह व्यापार के चंगुल से मुक्त कराई गई तीन लड़कियों का मझोला पुलिस ने मजिस्ट्रेट के समक्ष कलम बंद बयान दर्ज कराया। तीनों को वन स्टाप सेंटर में रखा गया है। इस मामले की जांच अब सीओ सिविल लाइंस करेंगे। ट्रेन से तीन लड़कियों के बेटिकट पकड़े जाने के बाद मझोला थाने में 21 अगस्त को सीडब्ल्यूसी अध्यक्ष की ओर से सामूहिक दुष्कर्म, मारपीट और पॉक्सो एक्ट का केस दर्ज कराया गया था।

4 of 8
मुरादाबाद में मुठभेड़ के बाद पकड़े गए आरोपी
– फोटो : अमर उजाला
इस मामले में महिला समेत चार लोगों को आरोपी बनाया गया था। विवेचनात्मक के दौरान देह व्यापार समेत अन्य धाराएं बढ़ाई गई। इस मामले में शुक्रवार को पुलिस ने कांशीराम नगर ए ब्लॉक में गोशाला चलाने वाले अमरोहा देहात के गांव केशोपुर निवासी अवनीश यादव और बदायूं के बिसौली थाना क्षेत्र के गांव नवलानगला निवासी विजय ठाकुर को हर्बल पार्क के पास मुठभेड़ में घायल करके गिरफ्तार किया था।

5 of 8
मुरादाबाद में मुठभेड़ के बाद पकड़े गए आरोपी
– फोटो : अमर उजाला
शनिवार को इसी मामले के तीन आरोपियों को मझोला पुलिस टीम की टीम ने सोनकपुर ओवरब्रिज के आगे हड्डी मिल के पास मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपियों में बरेली के बिरासत गंज थाना क्षेत्र के गांव अतरछेड़ी निवासी सचिन, उसी गांव के हसीन और संभल के चंदौसी थाना के गांव रुस्तमगढ़ उंघिया निवासी विकास चौहान को पैर में गोली लगी थी।