{“_id”:”67e04f8255713b244c0a769b”,”slug”:”up-dead-bodies-of-boyfriend-and-girlfriend-found-hanging-in-the-house-in-muzaffarnagar-2025-03-23″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”UP: मुजफ्फरनगर में घर में लटके मिले प्रेमी-प्रेमिका के शव, देखकर बोले दोनों बच्चे, पापा को क्या हुआ मम्मी”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
शवों को फंदे से उतारकर जांच करती पुलिस। – फोटो : अमर उजाला
विस्तार
गांव मुबारिकपुर में दो बच्चों के बाप शुभम वर्मा (31) ने 25 साल की अविवाहित युवती के साथ आत्महत्या कर ली। परिजन किसी रिश्तेदार की तेरहवीं में गए थे। लौटे तो छत के जाल के सहारे शुभम के घर में ही दोनों के शव लटके मिले। पुलिस ने आकर मामले की जांच की और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। वहीं पिता का शव देखकर दोनों बच्चे सहम गए।