{“_id”:”67fd4bce215e59002a0d7379″,”slug”:”up-muzaffarnagar-again-in-headlines-pieces-of-meat-found-on-the-way-of-procession-in-this-town-of-district-2025-04-14″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”UP: फिर सुर्खियों में आया मुजफ्फरनगर, जिले के इस कस्बे में शोभायात्रा के रास्ते पर मिले मांस के टुकड़े”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
रास्ते पर मांस मिलने पर हंगामा करते लोग। – फोटो : अमर उजाला
विस्तार
सोमवार देर रात में कस्बे में शोभायात्रा निकाले जाने के दौरान सड़क पर मांस के टुकड़े पड़े मिले। यात्रा में शामिल लोगों ने हंगामा किया। शोभायात्रा संपन्न करने के बाद लोगों ने दक्षिणी मोहल्ले में एकत्र होकर दोबारा हंगामा किया। पुलिस ने जांच का आश्वासन देकर लोगों को शांत कराया।