Up News Our Daughters Died And Boys Only Got Scratches Questions Raised On Accident On Highway In Moradabad – Amar Ujala Hindi News Live


loader


मुरादाबाद में दिल्ली-लखनऊ हाईवे पर मंगलवार देर रात हुए हादसे में जान गंवाने वाली कार सवार युवतियों के परिजनों ने सवाल उठाए हैं। सिमरन के पिता का कहना है कि हादसे में हमारी बेटियां मर गईं, लेकिन युवकों को केवल खरोंच आई है। उन्होंने पुलिस से संपर्क कर हादसे की गहनता से जांच कराने की मांग की है। सिमरन के पिता ने कहा कि वह इस मामले में अलग से तहरीर देंगे। शिवानी के परिजन भी युवतियों की मौत पर अंदेशा जता रहे हैं।




Trending Videos

UP News Our daughters died and boys only got scratches questions raised on accident on highway in Moradabad

2 of 10

मुरादाबाद हादसे में दो युवतियों की माैत
– फोटो : अमर उजाला


रोहतक में होली हार्ट अस्पताल में नर्स थी सिमरन

हरियाणा के रोहतक जिले के शिवाजी कॉलोनी निवासी अनिल गोसाई ने बताया कि उनकी बेटी सिमरन रोहतक में होली हार्ट अस्पताल में नर्स थी। सिमरन के साथ ही रोहतक के आईएमटी थाना क्षेत्र के कंसाला निवासी शिवानी भी अस्पताल में काम करती थी। उन्होंने बताया कि रोहतक के सदर थाना क्षेत्र के टिटौली निवासी राहुल और संजू के साथ दोनों 31 मार्च को नैनीताल घूमने गई थीं।


UP News Our daughters died and boys only got scratches questions raised on accident on highway in Moradabad

3 of 10

मुरादाबाद हादसे में दो युवतियों की माैत
– फोटो : अमर उजाला


हादसे में दो युवतियों की मौत, युवक घायल

मंगलवार देर रात उन्हें सूचना मिली कि कार को ट्रक ने टक्कर मार दी। अनिल का कहना है कि वह मुरादाबाद पहुंचे और यहां पुलिस से संपर्क किया तो पता चला कि हादसे में दोनों युवतियों की मौत हो गई, जबकि दोनों युवक घायल हैं। उनके पहुंचने से पहले राहुल और संजू को उनके परिजन मुरादाबाद के जिला अस्पताल से रेफर कराकर ले गए थे।


UP News Our daughters died and boys only got scratches questions raised on accident on highway in Moradabad

4 of 10

मुरादाबाद हादसे में दो युवतियों की माैत
– फोटो : अमर उजाला


युवतियों की मौत हो गई और युवकों को केवल खरोंच आई

सिमरन के पिता का कहना है कि चारों एक ही वाहन में सवार थे। उन्हें बताया गया कि दोनों युवतियां पिछली सीट पर बैठी थीं। इसके बावजूद युवतियों की मौत हो गई और युवकों को केवल खरोंच आई। अनिल ने बताया कि उन्होंने पुलिस से संपर्क कर हादसे की जांच कराने की मांग की है। एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि अगर युवतियों के परिजनों की ओर से कोई शिकायत या तहरीर मिलेगी तो उसकी जांच कराई जाएगी।


UP News Our daughters died and boys only got scratches questions raised on accident on highway in Moradabad

5 of 10

मुरादाबाद हादसे में दो युवतियों की माैत
– फोटो : अमर उजाला


कानपुर निवासी व्यक्ति के नाम पर है ट्रक, चालक को नहीं पकड़ सकी पुलिस 

मूंढापांडे थाना क्षेत्र में जीरो प्वाइंट के पास मंगलवार देर रात कार सवारों को टक्कर मारने वाले ट्रक चालक को पुलिस तीन दिन बाद भी नहीं पकड़ पाई है। हादसे में दो युवतियों की मौत हो गई थी, जबकि दो युवक घायल हो गए थे। इस मामले में घायल युवक राहुल के पिता रमेश की ओर से केस दर्ज कराया गया था।

संभल हिंसा में खुलासा: सांसद बर्क ने कहा था- हमारी कौम हमीं पर थूकेगी, सुबह किसी हाल में सर्वे नहीं होना चाहिए

 




Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *